Explore

Search
Close this search box.

Search

August 30, 2025 5:24 PM

बाबा लखीशाह की जंयती मनाने के लिए बाबैन में किया बैठक का आयोजन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । बाबा लखीशाह बंजारा सेवा समिति कुरूक्षेत्र की एक बैठक का आयोजन बाबैन अनाजमंडी स्थित किसान रैस्ट हॉऊस में किया गया। इस बैठक में आस पास क्षेत्र के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस बैठक में 4 जुलाई को बाबा लखीशाह की जंयती मनाने के लिए विचार विर्मश किया गया और सभी ने विचार विमर्श करके गांव ईशरगढ में बाबा लखीशाह की जंयती मनाने का निर्णय लिया।

उन्होंने कहा कि हर वर्ष 4 जुलाई को बाबा लखीशाह का जन्मदिन मनाया जाता है इस बार भी बाबा लखीशाह का जन्म दिन गांव ईशरगढ में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 4 जुलाई ईशरगढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचकर समाज की एकजुटता का परिचय दें। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी व उपस्थित समाज के अग्रणी लोग इस कार्यक्रम के बारे में अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने के लिए निमंत्रण दें।

इस मौके पर दीप सिंह, नछतर सिंह नखरोजपुर, रिछपाल सिंह नंबरदार, जगमाल सिंह, नरेश कुमार, गांधी राम, जैमल सिंह, जसबीर सिंह, बाबा जगदीश सिंह, सरपंच अमरीक सिंह, गुलजार सिंह भूखडी, सुभाष हरिपुर, गुरदीप सिंह, कुलदीप सिंह लोहारा, सिंह राम भूखडी व अन्य समाज के लोग मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर