बाबैन, 1 सितंबर (शर्मा) । बाबैन अनाजमंडी आढती एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रधान हरिकेश सैनी का मुनिमों ने फुलमालाओं से जोरदार अभिन्नदन किया। नवनियुक्त प्रधान हरिकेश सैनी ने कहा कि बाबैन अनाजमंडी में धान के सीजन में धान की आवक को देखते हुए मंडी छोटी होने के कारण धान उतारने के लिए जगह प्रयाप्त नहीं है इसलिए किसानों की सुविधा को देखते हुए सरकार के द्वारा अन्य स्थानों पर धान उतारने की मंजूरी दी जाए ताकि किसानों को राहत मिल सके।
उन्होंने बाबैन अनाजमंडी के किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि आगामी 10 सितंबर को गोहाना में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में बढ चढ कर हिस्सा ले ताकि आढतीयों की समस्याओं को दूर करने के प्रति कदम उठाए जा सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही बाबैन अनाजमंडी एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित कर दी जाएगी। इस मौके पर धर्मबीर बाबैन, सुखश्याम, कृष्ण गोयल, उपदेश शर्मा, बलकार सिंह, जस्सी हमीदपुर, कर्मजीत माजरा, प्रधान अमरीक सिंह, सोहन लाल, नरेंद्र कलालमाजरा, जगमाल सिंह, संजु सनी, रविदास, सुभाष चंद, राकेश बिंट व अन्य मुनिम मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com