बाबैन, शर्मा । बाबैन अनाज मंडी एशोसिएशन के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी सख्ंया में लोगो ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया । मंडी प्रधान लाभ सिंह अंटाल ने बताया कि मंडी एशोसिएशन के द्वारा प्रति वर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है और इस शुभ कार्य में सभी मंडी के आढ़तियों ने अपना भरपूर योगदान दिया। इस भंडारे से पूर्व आयोजित किये गए हवन यज्ञ में मंडी के आढ़तीयों ने आहुती डाली।
मंडी प्रधान लाभ सिंह ने बताया कि यह भंडारा क्षेत्र में सुख समृद्धि व किसानों की तरक्की के लिए किया जाता है। इस मौके पर प्रधान लाभ सिंह अंटाल, विनोद सिंगला, राजेश छलौंदी, जस्सी हमीदपुर, कृष्ण गोयल, ओमप्रकाश बवेजा, सुखश्याम, राज कुमार मक्कड, तरसेम सिंह सघौर, सुखश्याम, पवन सिंगला, अशोक हमीदपुर, मुकेश भगवानपुर, धर्मबीर बाबैन, हरिकेश सैनी, युद्धवीर शर्मा, सतबीर सिंह, नरजंन सिंह, बलकार सिंह रामपुरा, सुरमख सिंह, सुरेश रामशरणमाजरा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com