Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2025 5:48 PM

बाबैन खंड के 22 गांवों में सरपंच पद महिलाओं के लिए हुए आरक्षित : नसीब सिंह

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । बाबैन के खंड विकास पंचायत कार्यलय में बीसीए के ड्रा निकाले गए। यह प्रकिया लाडवा एसडीएम नसीब सिंह व बाबैन के खंड विकास पंचायत अधिकारी राजन सिंगला की देखरेख में पंच, सरपंच व पंचायत समिति का ड्रा निकाला गया। पंचायत चुनाव के लिए खंड बाबैन के 45 गांवों में से एससी वर्ग व बीसीए वर्ग के लिए 13 गांवों की सरपंच पद के लिए आरक्षित किए गए है। महिलाओं के मामले में खंड के 15 गांवों की सरपंच महिलांए होगी। 24 गांव सामान्य श्रेणी में रहेंगे।

इसी के साथ गांवों में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। बाबैन खंड के ड्रा के माध्यम से पद आरक्षित किए गए है। लाडवा एसडीएम नसीब सिंह ने बताया क सरपंच पद के मामले में खड बाबैन के गांव भैणी, झडौला, मंगौली जाटान, रूडक़ी से अनुसूचित जाति की महिलांए ही चुनाव मैदान में उतर सकती है वहीं भगवानपुर, जालखेड़ी, लखमडी, रामनगर 156 व सुनारियों में अनूसचित जाति के महिला के अलावा चुनाव लड़ सकते है।

वहीं गांव बुहावी, हरिपुरा, बेरथली, टाटकी को बीसीए वर्ग के लिए ड्रा के माध्यम से आरक्षित किया गया है। पंचायत समिति बाबैन में वार्ड 6 बीसीए वर्ग के लिए आरक्षति किया गया। उन्होंने ने बताया कि वही गांव बरगट, बेरथली, भूखड़ी, बीड़ कालवा, बीड़ सुजरा, बुहावी, घिसरपड़ी, हरिपुरा, जलालुदीन माजरा, नखरोजपुर, फालसड़ा रागड़ान, रामशरण माजरा,सैनी माजरा, सिम्बलवाल, टाटकी, भैणी, झडौला, मंगौली जाटान, रूडक़ी, कालवा, खिडक़ी विरान, मंगौली रागडान गांव में महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगी।

उन्होंने ने बताया कि गांव बाबैन, बरगट जाटान, बेरथला, बिंट, बीड़ मंगौली, बुहावा, धनानी, हमीदपुर, ईशरहेड़ी, कलालमाजरा, फालसड़ा जाटान, रामनगर 112, रामपुरा, संघौर, टाटका, कसीथल, महुवाखेड़ी, मरचेहड़ी, भगवानपुर, जालखेड़ी, लखमड़ी, रामनगर 156, सुनारियों में महिला के अलावा चुनाव लड़ सकता है।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर