Explore

Search
Close this search box.

Search

October 31, 2025 9:41 AM

बाबैन पुलिस ने स्कूलों में किया साईबर क्राईम के प्रति जागरूक

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । बाबैन के स्कूलों में व गांव सुनारियों मे पुलिस द्वारा आमजन को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया। इसी कड़ी के तहत पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला के निदे्रशानुसार बाबैन पुलिस द्वारा आज थाना प्रभारी इंस्पैक्टर सीमा कुमारी के नेतृत्व मे स्कूलों में व ग्रामीणों को साईबर क्राईम के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

थाना प्रभारी इंस्पैक्टर सीमा कुमारी ने कहा कि टेक्नालोजी और आधुनिकता के दौर में साइबर क्राइम ने व्यापक रूप धारण कर लिया है। साइबर क्राइम को कंप्यूटर और इंटरनेट की सहायता से शातिर अपराधी अपने घर बैठे-बैठे भोलेभाले लोगों को बहला फुसलाकर बैंक संबंधित डिटेल हासिल कर उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध से बचने के लिए तकनीक के इस्तेमाल करने संबंधी जानकारी होना तथा सतर्क होना जरूरी है। पुलिस द्वारा साइबर क्राइम को रोकने के लिए आमजन को साइबर क्राइम की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।

बाबैन स्कूल व गांव सुनारियों मे साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करती बाबैन पुलिस।

थाना प्रभारी इंस्पैक्टर सीमा कुमारी ने कहा कि यदि इसके बावजूद भी साईबर क्राईम के शिकार होते है तो तुरंत भारत सरकार द्वारा जारी हैल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही साईबर धोखाधड़ी की शिकायत नैशनल साईबर क्राईम रिर्पोटिंग पार्टल या नजदीकी थाना मे भी दर्ज करवा सकते है। इस अवसर पर सरपंच मोती लाल सैनी व अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर