बाबैन, शर्मा । पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के मद्देनजर बाबैन ब्लॉक में ब्लॉक समिति के 12 वार्डों व जिला परिषद के 2 वार्डों के लिए वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। पंचायत समिति के 12 वार्डों में प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है। जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव के लिए हो रहे मतदान को लेकर आज सुबह से ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। बाबैन ब्लॉक के सभी 67 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
मतदान को लेकर मतदाताओं में कई गांवो में भारी उत्साह देखने को मिला। बुधवार को सुबह 7 बजे ही मतदान शुरू हो गया था और सांय 6 बजे तक मतदान का समय रखा गया है। सुबह 7 बजे से ही लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचने शुरू हो गए। दोपहर तक कई मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी लंबी लाइन लगी हुई थी। गांव सहित कई गांवों में महिलाएं टोलियों में एक साथ मतदान केंद्र में मतदान के लिए पहुंच रही थी। मतदान को लेकर बुजुर्गों व महिलाओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला। कई वृद्ध मतदाता सहारा लेकर मतदान केन्द्रों में वोट डालने के लिए पहुंचे। बाबैन ब्लाक में 67 मतदान केन्द्र बनाए गए है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

मतगणना 27 नवम्बर को होगी : आर.एस. कलसी
नोडल अधिकारी आर.एस.कलसी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया । उन्होंने बताया कि जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव के लिए मतदान ईवीएम मशीनों से हो रहा है। मतदान समाप्त होने के बाद सभी ईवीएम मशीनों को सावित्री बाई स्कूल में बने स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। वहीं मतगणना 27 नवम्बर को होगी। उन्होंने बताया कि बाबैन ब्लॉक में शाम 5 बजे तक लगभग 71 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com