बाबैन, शर्मा । बाबैन के पीपली रोड पर करंट लगने से तीन गायों की मौत होने का समाचार मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो गाय स्थानीय तहसील कार्यालय के साथ लगे बिजली के खंभों के पास घास चर रही थी तो उन्हें अचानक बिजली के खंभों से करंट लग गया और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके अलावा एक गाय की गांव बाबैन में भी करंट लगने से मौत होने का समाचार मिला है।
गांव वासी कश्मीर सिंह व अमृत सिंह ने बिजली विभाग से मांग की है कि यहां की बिजली व्यवस्था को तुरंत ठीक किया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार का कोइ और हादसा न हो। बिजली विभाग के जे.ई गोपीचंद ने मौके पर बातचीत करते हुए कहा है कि यह घटना जमीन में दबी केबल की तारों में करंट आने के कारण हुई है और बिजली की लाइन की चेकिंग करके करंट आने के कारणों को दूर किया जाएगा।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com