बाबैन रसोई खोले जाने को लेकर बाबैन अनाजमंडी एसोसिएसन ने दिया पूरा सहयोग देने का आश्वासन
बाबैन, शर्मा । बाबैन अनाजमंडी में आगामी 14 मई को बाबैन रसोई खोले जाने को लेकर बाबैन अनाजमंडी एसोसिएसन के प्रधान लाभ सिंह के कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया और इस बैठक में अनाजमंडी के आढती भी पहुंचे । इस बैठक में समाजसेवी संदीप गर्ग ने मुख्य रूप से शिरक्त की। इस मौके पर अनाजमंडी के प्रधान लाभ सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति दुसरो की सेवा करता है इससे बड़ा परोपकार ओर पुण्य दूसरा कोई नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि बाबैन रसोई के द्वारा मात्र 5 रुपये मे भरपेट खाना दिये जाने से उन गरीब परिवारों को भोजन उपलब्ध हो पायेगा जो कभी भी पैसे की आर्थिक तंगी के कारण भूखे पेट भी सो जाते है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि बाबैन अनाजमंडी की तरफ से बाबैन रसाई के शुरू केए जाने पर पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अनाजमंडी एसोसिएशन माह में 1 या 2 बार रसोई का संचालन भी करेंगे।

समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा रसोई के शुरू करने पर लाडवा में संस्थाओं का पूरा सहयोग मिल रहा है और प्रतिदिन एक संस्था रसाई का संचालन कर रही है और अब इसी तरह बाबैन क्षेत्र की संस्थाऐं इस बाबैन रसोई का संचालन करेंगी। उन्होंने कहा कि 14 मई से उनके दादा की पुन्यतिथि पर बाबैन रसोई के माध्यम से केवल 5 रुपए मे भरपेट खाना दिया जाएगा और इस रसाई का संचालन बाबैन क्षेत्र की संस्थाऐं करेंगी।
उन्होंने कहा कि 5 रुपय में भरपेट खाना इसलिए रखा गया है ताकि कोई खाना व्यर्थ ना करे ओर अगर किसी के पास मजबूरी मे कभी पैसे नही भी हो तो निशुल्क भी खाना खा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह खाना उनके फार्म हाउस पर तैयार करके लाया जाता है और खाना बनाने के लिए मशीन बुक कराई गई है जिसके द्वारा रसोई मे मशीनों द्वारा बनाया जायेगा ताकि साफ सफाई का विशेष ध्यान भी रखा जायेगा।
इस मौके पर समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि अनाजमंडी एसोसिएशन के द्वारा बाबैन रसाई का संचालन करने में अपना सहयोग देने का निर्णय लिया है वो बेहद कबीले तारीफ है । उन्होंने कहा कि यह बाबैन वासियों की अपनी रसोई होगी। इस रसोई में प्रतिदिन लोगों को दोपहर 12 बजे से लेकर दो बजे तक पांच रूपए में भरपेट खाना मिलेगा और रसोई का संचालन बाबैन की संस्थाओं के द्वारा प्रतिदिन किया जाएगा और जो संस्था जिस दिन इस रसोई के लिए संचालन करेगी उसी की जिम्मेदारी होगी कि किस प्रकार से इस रसोई को चलाना है।
इस मौके पर मंडी प्रधान लाभ सिंह, राज मक्कड, सुरेश सैनी, राजेश छलौंदी, पवन सिंगला, विनोद ङ्क्षसगला, महेश कुमार, कृष्ण गोयल, मोहनलाल चुघ, बलबीर रामपुरा, बलकार रामपुरा, नाथीराम सैनी, मोंटी खुराना, ओम प्रकाश बवेजा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
				Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com