बाबैन रसोई के पहले दिन 522 लोगों ने मात्र पांच देकर किया भरपेट भोजन
बाबैन,शर्मा । बाबैन की मुल्तानी धर्मशाला में समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा बाबैन रसोई चलाई गई है। जिसके पहले दिन लगभग 521 लोगों ने मात्र पांच देकर भरपेट भोजन किया। पहले दिन बाबैन रसोई की सेवादारों के रूप में महिला किर्तन मंडली खेड़ा माड़ी बाबैन के सदस्यों ने लोगों को पांच रूपए में खाना वितरित किया।
समाजसेवी संदीप गर्ग के द्वारा आज हस्पताल में दाखिल मरीजों के लिए भी निशुल्क टिफिन सर्विस शुरू की गई। समाजसेवी संदीप गर्ग ने बताया कि आज से बाबैन के हर हस्पताल में दाखिल मरीजों व उसके सहायक के लिए बाबैन रसोई से फ्री में टिफिन पहुंचने का काम किया जाएगा ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

उन्होनें बताया कि बाबैन रसोई से धार्मिक व समाजिक संस्थाओं के सदस्य हर रोज हस्पताल में टिफिन देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हस्पताल में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति फ्री टिफिन सर्विस का लाभ उठा सकता है। समाजसेवी संदीप गर्ग ने बताया कि आज बाबैन रसोई में महिला किर्तन मंडली खेड़ा माड़ी बाबैन के सदस्यों के द्वारा भोजन वितरण का कार्य बहुत ही सुचारू रूप से किया गया जिसके लिए वे महिला किर्तन मंडली खेड़ा माड़ी बाबैन के आभारी रहेगें।
उन्होंने कहा कि दोपहर 12 बजे लोगों को पांच रूपए में भरपेट थाली वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया था और दो बजे तक 521 लोगों ने मात्र पांच रूपए के हिसाब से पैसे देकर भरपेट भोजन किया। वहीं मौके पर पहुंचे सहयोग फाउडेशन के अध्यक्ष अशोक सिघंल ने भी इस नेक कार्य की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा जो यह कार्य किया गया है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। क्योंकि मात्र पांच रूपए में आज के समय में कुछ भी नहीं मिलता।
परंतु संदीप गर्ग द्वारा जो यह लोगों को पांच रूपए में भरपेट खाना खाने की व्यवस्था शुरू की गई है यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है। वहीं मौके समाजसेवी संदीप गर्ग ने भी लोगों के साथ बैठक कर भोजन ग्रहण किया। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि धीरे-धीरे सभी व्यवस्थाएं पूरी कर दी जाएगी। अभी पहले दिन मात्र 600 लोगों का ही भोजन भेजा गया था। प्रतिदिन 100 आदमियों का भोजन बढ़ाते चले जाएंगे और सभी को भोजन वितरित किया जाएगा।
उनकी ओर से यही प्रयास रहेगा कि किसी को भी कोई दिक्कत न हो। मौके पर मुल्तानी धर्मशाला के प्रधान मनोज धवन, अशोक सिंघल, सतीश बिंदल, रामेश्वर सैनी, सचिन सिंगला, अनुज गर्ग, राजेश शर्मा, अमन गर्ग, शैकी गर्ग व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com