बाबैन, शर्मा । बाबैन ब्लॉक की 45 पंचायतों में से 41 पंचायतोंं के लिए सरपंच का चुनाव हुआ जबकि 4 पंचायतें नखरोजपुर, हरिपूरा, रामनगर -112, मंगौली रांगडान में ग्रामीणों ने सर्वसम्माति से सरपंच चुनने का काम किया। बाबैन से संजीव कुमार ने व बरगट से मनिष रानी ने सरपंच के चुनाव में जीत हासिल की।
इसके साथ ही गांव बरगट जटान से रामकरण, बेरथली से परमजीत कौर, बेरथला से संदीप सिंह, भगवानपुर से लछमन दास, भैणी से नीता देवी, भूखडी से मीनू, बिंट से जसबीर सिंह, बीड कालवा से शिल्पा रानी, बीड मंगौली से लज्जा राम, बीड सुजरा से कुसम देवी, बुहावा सं संजीव कुमार, बुहावी से रीटा, धनानी से सुख श्याम, घिसरपडी से नेहा रानी, हमीदपुर से राजबीर, हरिपूरा से सोनिया देवी, इशरहेडी से गुरदीप सिंह, जलालुद्दिन माजरा से गीता देवी,
जालखेडी से पिंकु, झंडौला से प्रियंका, कलालमाजरा से सोहन लाल, कालवा से रजविंद्र कौर, कसीथल से अजय कुमार, खिडकी विरान से किरण देवी, लखमड़ी से सतपाल सिंह, महुवाखेडी से रोहित कुमार, मंगौली जाटान से नीलम देवी, मंगौली रांगडान से परमजीत कौर, मरचेहडी से गुरमीत सिंह, नखरोजपुर से गुंजनदीप कौर, फालसंडा जाटान से नरेश कुमार, फालसंडा रांगडान से गीता देवी, रामनगर-112 से गुरबचन सिंह,
रामनगर-156 से गुरमीत सिंह, रामशरण माजरा से रीना देवी, रामपुरा से नवाब सिंह, रूडक़ी से रजवंत कौर, सैनी माजरा से सुमन देवी, संघौर से राकेश कुमार, सिम्बलवाल से सीमा, सुनारियां से विक्रम सिंह, टाटका से दुनी चंद, टाटकी से राज रानी ने सरपंच के चुनाव में जीत हासिल की।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com