Explore

Search
Close this search box.

Search

January 7, 2025 9:03 am

बेमौसमी बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद होने के चिंतित किसान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


बाबैन, शर्मा । बाबैन क्षेत्र में सोमवार को देर रात्रि तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश से किसानों की धान की फसल को भारी नुक्सान पहुंचा है। जिससे किसानों की मेहनत पानी में बहती नजर आ रही है। वहीं बारिश व तेज हवाओं से किसानों की गन्नें व धान की फसल जमीन पर चादर की तरह बिछ गई है। बहुत से किसानों की धान की फसल पक्की हुई है बरसात होने के कारण फसल खराब होने का डर सता रहा है। उधर बारिश से किसानों की सब्जी की फसलों को भी भारी नुक्सान पहुंचा है। बारिश से सब्जी की फसल प्रभवित होने से किसानों को भारी आर्थिक नुक्सान हुआ है।

बाबैन क्षेत्र के किसान सतबीर रामपुरा, बब्बू भगवानपुर, बाबा गुरचरण सिंह, तरसेम संघौर, रणबीर सिंह व अन्य किसानों कहना है कि बारिश होने से उनकी धान की फसल जमीन पर गिरने से फसल बर्बाद हो गई है। बहुत से किसानों की धान की फसलें पक्क कर तैयार है। जिससे धान की फसलें खराब हालत में पहुंच गई है। किसानों ने बताया कि गन्नें की फसल तेज हवाओं से जमीन पर गिर गई है। जमीन पर गिरने से गन्नें की फसल को चूहे नुक्सान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में बारिश से किसानों की फसले बर्बाद होने से किसानों पर दोहरी मार पडी है।

किसानों बताया कि पहले ही किसानों को मंडियों में धान खरीद न होने के कारण बरसात होने के कारण धान भीग गया है। ऐसे में बारिश से किसानों की फसले बर्बाद होने से किसानों पर दोहरी मार पडी है।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 [email protected]

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर