बाबैन, शर्मा । पैराडाईज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र और छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए स्कूल प्रांगण में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत कक्षा नर्सरी से तीसरी तक ‘शो एंड टेल’ गतिविधि और कक्षा चौथी से दसवीं तक के लिए विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इसके साथ साथ एक अन्य गतिविधि ‘हेल्दी फूड’ का भी आयोजन किया गया।
स्कूल के डायरेक्टर सुरजीत सिंह सैनी और प्रिंसिपल डॉ रेखा गोगिया ने बच्चों को पाठ्यक्रम से संबंधित हर प्रकार की गतिविधियों में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित किया और साथ ही उन्होंने बच्चों को हेल्दी फूड के फायदे और जंक फूड के नुकसान से भी अवगत कराया। सभी प्रकार की गतिविधियों का संचालन सही ढंग से करवाने के लिए श्रीमान बलजीत और श्रीमती नीलम ने स्टाफ के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर योगदान दिया। प्रिंसिपल डॉ रेखा गोगिया ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए इससे उनके अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकाला जा सकता है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस हमें चाहिए कि उन्हें एक अच्छा मौका मिलना चाहिए जिससे वह भी बेहतर प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकें।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com