Explore

Search
Close this search box.

Search

August 30, 2025 5:32 AM

ब्लॉक समिति वार्ड न.04 प्रत्याशी दीपमाला को मिल रहा समर्थन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गांव रूडकी, खिडकी, भैणी, रामनगर, कन्दौली व जलालुदीन माजरा से हैं मैदान में

बाबैन,शर्मा । बाबैन ब्लॉक समिति के वार्ड न0. 04 से उम्मीदवार दीपमाला ने अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत गांव कन्दौली, रामनगर, भैणी, रूडकी, खिडकी व जलालुदीन माजरा का दौरा किया। जिसमें सभी ग्रामीणों ने दीपमाला कन्दौली के पक्ष में वोट करने की आवाज उठाई। वहीं दीपमाला ने कहा कि वह गांव कन्दौली से पहली बार ब्लॉक समिति का चुनाव लड रही हैं और अगर जनता ने उनको अपना आर्शीवाद देकर विजयी बनाया तो वे सरकार व जिला प्रशासन से मिलकर सभी छह गांवों में समानरूप से विकास करवाएंगी।

वहीं उन्होंने कहा कि गांव कन्दौली की पंचायत ने पहली बार इस पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। इस मौके पर भावी सरपंच जगमाल सिंह, गुरमीत सिंह गुरे, कुलदीप सिंह, कृष्ण अहेरिया, बिन्दर कुमार व मेहर सिंह सैनी, वैध रणधीर सिंह, जसमेर सिंह सैनी, राज सैनी, जसबीर जस, गुरप्रताप सिंह, गुरपेज सिंह, लखबीर कुक्कू रूडकी, जसविन्द्र सिंह, गुरिन्द्र सिंह, अजमेर सिंह, जसमेर लल्ली, सुखविन्द्र लल्ली, सलिन्द्र सेखों, जसविन्द्र ग्रेवाल, जसबीर सिंह लाडवा, राजबीर टिमला, गुरमुख सिंह, सतपाल, नैब सिंह, संजीव कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर