Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2025 5:44 PM

भगत सिंह एक महान क्रांतिकारी थे : पवन गर्ग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कहा : जिन्होंने भारत को आजादी दिलाने में अहम योगदान निभाया

बाबैन, शर्मा । संजय गांधी ओम प्रकाश गर्ग मेमोरियल पब्लिक स्कूल सुजरा बाबैन में भगत सिंह की जयंती पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान पवन गर्ग ने कहा कि भगत सिंह एक महान क्रांतिकारी थे, जिन्होंने भारत को आजादी दिलाने में अहम योगदान निभाया और अंग्रजों से जमकर टक्कर ली। उनके इस जुनून को देखकर ब्रिटिश सम्राज्य भी हिल गया था।

सरदार भगत सिंह एक युवा भारतीय क्रांतिकारी थे, जिन्हें शहीद भगत सिंह भी कहा जाता है। भगत सिंह को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे प्रतिभाशाली क्रांतिकारियों में से एक माना जाता है। इस अवसर पर स्कूल सेक्रेट्री रविंद्र बंसल ने कहा कि भगत सिंह की शहादत ने न केवल उनके देश के स्वतंत्रता संग्राम को गति दी बल्कि वे युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी बने। भारत और पाकिस्तान के लोग उन्हें स्वतंत्रता के प्रेमी के रूप में देखते हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। उनके जीवन पर आधारित कई फिल्में भी बनी हैं, जिनमें द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, शहीद, शहीद भगत सिंह आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश सैनी ने कहा कि भारत की आजादी में भगत सिंह का महत्वपूर्ण योगदान है, उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में कठिन संघर्ष किया, उनके योगदान तथा बलिदान के लिए सभी भारतवासियों को भगत सिंह तथा उनके साथियों पर गर्व है, इन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। भगत सिंह के पिता सरदार किशन सिंह तथा उनके चाचा अजीत सिंह स्वतंत्रता सेनानी थे ,इसी कारण भगत सिंह भी स्वतंत्रता सेनानी बनने की ओर आकर्षित हुए और उन्होंने 13 साल की उम्र में स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक प्रधान पवन गर्ग, सेक्रेटरी रविन्द्र बंसल, प्रधानाचार्य सुरेश सैनी और अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर