बाबैन, शर्मा । समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा नगरपालिका में साक्षी खुराना की जती का श्रेय लाडवा के हर मतदाता को है जिन्होनें खूब मेहनत की और विकास के नाम पर वोट डालने का काम किया इस जीत के लिए लाडवा वासियों का दिल से आभारी हूं। क्योकि यह जीत साक्षी खुराना की जीत नही है बल्किी लाडवा हल्के की जीत है। समाजसेवी संदीप गर्ग का आज बाबैन में साक्षी खुराना की जीत के बाद स्वागत किया गया था।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि जो विश्ववास मेरी छोटी बहन साक्षी खुराना में जताया है उसके लिए मैं लाडवा हल्के के लोगों का ऋणी हुं। उन्होंने कहा कि अब यह भाई बहन की जोडी लाडवा में खूब विकास कार्य करवाएगी और लाडवा हल्के को चमकाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि हमें लाडव हल्के का एक आदर्श हल्का बनाना है ताकि बाहर के हल्के लोग लाडवा हल्के को देखने के लिए आए।

उन्होंने कहा कि लाडवा हलके के लोगों ने उनकी छोटी बहन साक्षी खुराना पर तो विश्वास जताकर उसके हाथों को मजबूत किया है और अब आने वाले दिनों में अपने भाई के हाथों को भी मजबूत करने का काम करें ताकि भाई बहन की जोड़ी लाडवा हल्के में रिकार्ड तोड विकास कार्य करवा सके। उन्होंने कहा कि अभी लाडवा हल्के में बहुत काम बाकि है जो करने है उन्होंने बताया कि बाबैन क्षेत्र में महिला कालेज, बाबैन में बस स्टैड, लाडवा मे बाई पास व अनेक प्रकार के कार्य अधूरे पड़े है जिन्हें पूरा करना है।
उन्होनें कहा कि अगर लाडवा हल्के के लोगों ने मुझे एक मौका दिया तो लाडवा हल्के को चार चांद लगाने का काम करूंगा। लाडवा हल्के में एक चर्चा का विषय बना हुआ हे कि लाडवा हल्के की जनता ही संदीप गर्ग का असली टिकट है और लाडवा हल्के के लोग संदीप गर्ग के साथ खड़े हुए है और लाडवा हल्के की जतना अपने मत का प्रयोग करके संदीप गर्ग को विधानसभा भेजने का मन बना चुकी है।
इस मौके पर मनोज धवन, जितेंद्र कुमार, सलिन्द्र भगवानपुर, अशोक सिघंल, गुरनाम सिंह, संजीव कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com