Explore

Search
Close this search box.

Search

May 19, 2025 5:33 am

भाजपा नेत्री व टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का निधन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बहन बोली- मां से कहा था खाने में गड़बड़ है, इसका शरीर पर असर पड़ रहा है

भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का सोमवार रात को हार्ट अटैक से निधन हो गया, लेकिन उनके परिवार ने हत्या की साजिश का शक जताया है। सोनाली की बहन रूपेश का कहना है कि सोनाली ने खाने में गड़बड़ी होने की बात मां को बताई थी। कहा था कि इसका असर उसके शरीर पर पड़ रहा था। इसलिए परिवार को शक है कि उसकी हत्या की गई है। मामले की जांच CBI से कराई जानी चाहिए।

सोनाली की बहन ने बताया, ‘परसों ही बात हुई थी। वह बिल्कुल ठीक थी और अपने फार्म हाउस पर थी, लेकिन मां से बात करते हुए उसने कहा कि उसे अपना शरीर ठीक नहीं लगता। जैसे किसी ने कुछ कराया हो। कुछ गड़बड़ लग रही है। कल शाम को भी मां से सोनाली की इसी टॉपिक पर बात हुई। तब भी उसने कहा कि कोई साजिश रची जा रही है। सुबह मैसेज आया कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।’

सोनाली की जेठानी मनोज फोगाट ने बताया कि परसों वह घर आई थी। यहीं से वह किसी काम के सिलसिले में मुंबई और गोवा के लिए निकली थी। सोनाली की एक बेटी है, जो निजी स्कूल में हॉस्टल में रहती है।
कल हिसार में होगा अंतिम संस्कार

कल हिसार में होगा अंतिम संस्कार

सोनाली की मौत की जानकारी मिलते ही भाई वतन ढाका और परिवार के अन्य सदस्य गोवा के लिए रवाना हो गए। कल हरियाणा के हिसार जिले के सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सोनाली 22 से 25 अगस्त तक गोवा टूर पर थीं। सोनाली की मौत की पुष्टि उसके भाई वतन ढाका ने ही की थी। सोनाली की एक बेटी है और उसके पति संजय फोगाट की 2016 में रहस्यमय परिस्थतियों में मौत हो गई थी। वहीं टिक टॉक स्टार, बिग बॉस फेम सोनाली की इस मौत से उनके फैन्स स्तब्ध हैं।

ट्विटर-फेसबुक पर अपलोड की लास्ट फोटो

सोनाली फोगाट द्वारा अंतिम अपडेट की गई फोटो

सोनाली फोगाट ने करीब 13 घंटे पहले 22 अगस्त की रात को अपने ट्विटर अकाउंट पर लास्ट DP लगाई थी। सोनाली ने फेसबुक अकाउंट पर भी अपनी फोटो अपलोड की थी। जिस पर सोनाली ने लिखा था कि दबंग लेडी, रियल बॉस लेडी, ऑल रेडी स्माइल।

मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा का ट्वीट कर दुख प्रकट किया

CM मनोहर लाल ने जताया शोक

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनाली के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा कि भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट जी के आकस्मिक निधन का बेहद दुखद समाचार प्राप्त हुआ।

2019 का चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ा

​​​​​​​सोनाली ने आदमपुर सीट से भाजपा के टिकट पर 2019 में विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं। इसके बाद सोनाली आदमपुर में सक्रिय रहीं। सोनाली को कुलदीप बिश्नोई ने हराया था।

2006 में एंकरिंग से की थी करियर की शुरुआत

सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में एंकरिंग से की थी। वह हिसार दूरदर्शन के लिए एंकरिंग करती थीं। दो साल बाद 2008 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली। सोनाली पंजाबी और हरियाणवी फिल्में, म्यूजिक वीडियोज कर चुकी थीं। उन्होंने साल 2019 में फिल्म छोरियां छोरों से कम नहीं होती में काम किया था। यह उनकी पहली फिल्म थी।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर