रजनीश सैनी ने भाजपा से त्यागपत्र देकर थामा आप पार्टी का दामन ।
हरियाणा प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता की अगुवाई में रजनीश सैनी हुए आप पार्टी में शामिल ।
कुरुक्षेत्र । भारतीय जनता पार्टी पिपली मंडल के महामंत्री रजनीश सैनी ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देकर आप पार्टी का दामन थाम लिया है । रजनीश सैनी हरियाणा प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता व पटियाला के आप विधायक बलबीर सैनी की अगुवाई में आप पार्टी में शामिल हुए । आप पार्टी में शामिल होने पर आप हरियाणा पार्टी के प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता ने रजनीश सैनी को आप पार्टी की टोपी पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि उनका पार्टी में पूरा मान सम्मान किया जाएगा। और उन्हें पार्टी में उचित जिम्मेदारी दी जाएगी ।
भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देते हुए रजनीश सैनी ने कहा कि वे भाजपा पिपली मंडल में संगठन मंत्री के पद पर थे । पिछले काफी दिनों से पार्टी द्वारा उनकी उपेक्षा की जा रही थी । इसलिए उपेक्षा के चलते उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को छोड़ने का मन बनाया और आम आदमी पार्टी में शामिल होने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने आप पार्टी के हरियाणा प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य डॉ सुशील गुप्ता, पटियाला से आप पार्टी के विधायक बलबीर सैनी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व कुरुक्षेत्र के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल की अगुवाई में आप पार्टी में शामिल हुए ।

उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपेगी वे उसे पूरी इमानदारी से निभाने का काम करेंगे । उन्होंने कहा कि 29 मई को कुरूक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर होने वाली अरविंद केजरीवाल की रैली अब बदलेगा हरियाणा रैली को कामयाब बनाने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे । उन्होंने कहा कि रैली में पहुंचने के लिए लोगों को निमंत्रण देने के लिए उन्होंने जनसंपर्क अभियान छेड़ दिया है। उनका एक ही प्रयास होगा कि आप पार्टी मजबूत हो और ज्यादा से ज्यादा लोग 29 मई को कूरूक्षेत्र की आप पार्टी की रैली में शामिल हो ।
उन्होंने कहा कि उनका भविष्य में भी यही प्रयास रहेगा कि आप पार्टी का ज्यादा से ज्यादा सदस्य अभियान चलाया जाए । क्योंकि आप पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी लोगों को साथ लेकर चलती है । आम आप पार्टी में ही हरियाणा के लोगों के हित सुरक्षित हैं। इसलिए उन्होंने फैसला लिया था कि वे आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे और लोगों के हितों के लिए काम करेंगे ।
रजनीश सैनी ने कहा कि अब बदलेगा हरियाणा रैली से प्रदेश की राजनीति में बदलाव आएगा और यह बदलाव प्रदेश में आप पार्टी की सरकार बनाने का काम करें करेगा क्योंकि सभी लोगों की जुबान पर केवल आप पार्टी है ।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com