Explore

Search
Close this search box.

Search

October 20, 2025 12:26 AM

भाजपा श्यामाप्रसाद मुखर्जी द्वारा बताए रास्तें पर चल रही है : पवन सैनी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पूर्व विधायक पवन सैनी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धाजंली

बाबैन, शर्मा । भाजपा की ओर से वीरवार को बाबैन अनाज मंडी में बाबैन मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर के कार्यालय पर की नई अनाज मंडी में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री पवन सैनी ने बतौर मुख्यतिथि शिरक्त की। पूर्व विधायक पवन सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि भेंट की।

इस अवसर पर पूर्व विधायक पवन सैनी ने बताया कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता में एक सम्पन्न परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम आशुतोष मुखर्जी था। ये अपने पिता की तरह बहुत कुशाग्र बुद्धि के व्यक्ति थे वे 33 वर्ष की आयु में कलकत्ता यूनिवर्सिटी के कुलपति बने। 1942 में बंगाल में मुस्लिम लीग की राजनीति से दूषित वातावरण के खिलाफ संघर्ष किया, तो ब्रिटिश सरकार ने इन्हें जेल में डाल दिया। ये देश के विभाजन के कट्टर विरोधी थे।

बाबैन में भाजपा के प्रदेश महामंत्री पवन सैनी श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुण्यतिथि मनाते हुए।

इनका मत था कि हिन्दू, मुस्लिम रक्त गुण से एक हैं। सरदार पटेल के अनुरोध पर वे भारत के प्रथम उद्योग मंत्री बने। परंतु राष्ट्रीय हितों के विषयों पर कांग्रेस से मतभेद पर इन्होंने त्यागपत्र दे दिया और अक्टूबर 1951 को जनसंघ की स्थापना की। जो बाद में 6 अप्रैल 1980 को बीजेपी में परिवर्तित हो गई। उन्होंने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर का भारत में पूर्ण विलय चाहते थे वे धारा 370 के कट्टर विरोधी थे। एक देश में अलग झंडा, अलग संविधान को खत्म करना चाहते थे।

उन्होंने भारत को एक करने का संकल्प लिए व बिना परमिट लिए जम्मू रवाना हो गए। वहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया और जेल में डाल दिया गया। 1953 में जेल में ही उनकी रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। पवन सैनी ने कहा कि भाजपा पार्टी श्यामाप्रसाद मुखर्जी द्वारा बताए रास्तें पर चल रही है। उन्हीं के आदर्शो को लेकर पार्टी जनहित के कार्य कर रही है। वह पार्टी के मार्गदर्शक है। भाजपा पार्टी आज एक वट वृक्ष बन चुकी है। जो देश की सबसे बड़ी पार्टी है।

इस मौके पर मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर, विनोद सिंगला, डिम्पल सैनी, मनोज धवन, पूर्व सरपंच सूर्या सैनी, संजीव सुरजगढ़, विकास शर्मा जालखेड़ी, भीम सिंह, गुरमेल सिहं, जिले सिंह, जातिराम व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर