Explore

Search
Close this search box.

Search

October 26, 2025 4:55 PM

भाजपा सरकार स्कूलों को खोलने की बजाए कर रही है बंद करने का काम : मेवा सिंह

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, 24 अगस्त (शर्मा): लाडवा विधायक मेवा सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा पहले 196 और अब 105 स्कूलों को बंद करके सरकार अपने मंसूबों को जाहिर कर चुकी है, इसी लिस्ट में 1057 ओर स्कूलों के नाम हैं, जिन्हें जल्द ही बंद किया जा सकता है। यह सरकार 450 स्कूलों में साइंस स्ट्रीम को बंद कर चुकी है व मौजूदा स्कूली सेशन में पिछले सेशन के मुकाबले एक लाख से ज्यादा एनरोलमेंट कम हुए हैं। विधायक मेवा सिंह बाबैन के किसान रैस्ट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

मेवा सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के करीब 19.50 लाख बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाती थी जिसे मौजूदा सरकार ने लगभग बंद करने का काम किया है। सरकार ने पुराने स्कूलों का नाम बदलकर मॉडल संस्कृति स्कूल कर दिया लेकिन यहां पर बदलाव के नाम पर कुछ नहीं किया गया सिर्फ नाम बदलकर सरकार ने स्कूलों की फीस बढ़ाने का काम किया है।

मेवा सिंह ने कहा कि इस सरकार ने एचटेट और सीटेट को बराबर करके अन्य राज्य के लोगों के लिए हरियाणा में भर्ती के दरवाजे खोल दिए हैं जबकि प्रदेश के युवा वर्षों से टीचर्स भर्ती का इंतजार कर रहे हैं और बार-बार बेरोजगार युवाओं से एचटेट की परीक्षा के नाम पर करोड़ों रूपए की वसूली की जाती है लेकिन पिछले 8 साल में इस सरकार ने जेबीटी की एक भी भर्ती नहीं निकाली। मेवा सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार और बीजेपी व बीजेपी-जेजेपी सरकार के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में हुए कार्यों की आंकड़ों के साथ तुलना की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान सिर्फ शिक्षा महकमे में एक लाख से ज्यादा नौकरियां दी गई व कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रदेश में सैकड़ों की तादाद में नए स्कूल खोले गए और 1313 स्कू लों को अपग्रेड किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुड्डा सरकार के दौरान आईआईएम, आईआईटी, केंद्रीय विश्वविद्यालय, डिफेंस यूनिवर्सिटी समेत 15 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान और कैंपस स्थापित हुए।

इसी दौरान राजीव गांधी एजुकेशन सिटी की स्थापना हुई व10 नए राजकीय विश्वविद्यालय स्थापित किए गए। हुड्डा सरकार के दौरान कुल विश्वविद्यालयों की संख्या 8 से बढ़ाकर 42 की गई यानी 34 नए विश्वविद्यालय स्थापित किए गए। डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों की संख्या 3 से बढ़ाकर 27 की गई। 60 राजकीय महाविद्यालयों की संख्या को बढ़ाकर लगभग डबल 105 किया गया। मेवा सिंह ने कहा कि इसी तरह तकनीकी संस्थानों की संख्या को 154 से बढ़ाकर 657 किया गया व प्रदेश में 5 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए। आईटीआई की संख्या को 97 से बढ़ाकर 237 किया गया।

मेवा सिंह ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के दौरान शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए आरोही मॉडल स्कूल, किसान मॉडल स्कूल, संस्कृति मॉडल स्कूल खोले गए। इसके मुकाबले भाजपा सरकार स्कूलों को खोलने की बजाय बंद करने व शिक्षकों की भर्ती करने की बजाए उनके पद खत्म करने की योजना पर आगे बढ़ रही है। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल, पूर्व ब्लाक प्रधान राकेश अग्रवाल, पूर्व सरपंच दीपक मोरथला, भीम सिंह उमरी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर