बाबैन, शर्मा । कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल ने कहा कि राहुल गांधी की ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश दे रही है और जहां से भी यह यात्रा गुजर रही है लोगों में इस यात्रा के प्रति बहुत ही उत्साह देखने को मिल रहा है, इस यात्रा में बच्चों से लेकर बड़े, बुजुर्ग भी राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर इस यात्रा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहें है।
जयपाल पांचाल ने भारत जोडो यात्रा के दौरान पानीपत रैली के लिए रवाना होने से पूर्व बाबैन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जहां भारी उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं इस यात्रा से संगठन को भी काफी मजबूती मिल रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी जगह-जगह इस यात्रा का जोरदार अभिन्नदन किया जा रहा है और यात्रा में भारी जन समर्थन देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा बौखलाई हुई है। प्रदेश का हर वर्ग अब भाजपा सरकार से तंग आ चुका है। बेरोजगारी को लेकर युवा सड़को पर धक्के खा रहे है लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है। बुजुर्गों की पैंशन काटी जा रही है, गरीब लोगों के नाम राशन कार्ड से काटे जा रहे है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है व हर रोज लूट, डकैती, हत्याएं जैसी घटनाएं देखने को मिल रही है। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आए दिन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर है।
जयपाल पांचाल ने कहा कि वर्तमान समय में देश में अराजकता का माहौल है लेकिन आने वाला समय अब कांग्रेस का है और हरियाणा में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा की 8 जनवरी को यात्रा का कुरूक्षेत्र में पहुंचने पर लाखों लोगों जोरदार अभिन्नदन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद यह सबसे बड़ी पद यात्रा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा है। कन्या कुमारी से कश्मीर तक राहुल गांधी ने 3570 किलो मीटर लंबी पद यात्रा करके एक नया इतिहास रच दिया हैं। राहुल गांधी की पद यात्रा के दौरान करोड़ों लोगों का समर्थन मिलने से यह यात्रा जन जन के मन में अपनी एक जगह बना रही है। इस मौके पर हरिकेश सैनी, रामपाल सैनी, ओमपाल राणा, माम चंद, नाथीराम सैनी, रणबीर सिंह, सोम भारद्वाज मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com