बाबैन, शर्मा । कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पिछले एक माह से अधिक समय से लगातार जारी भारत जोड़ो यात्रा को जगह जगह पर भरपूर समर्थन मिल रहा हैं और इस कांग्रेस पार्टी का ग्राफ दिनोदिन बढ़ता हुआ दिख रहा है। उपरोक्त शब्द वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व जिला
महासचिव संजीव भूखड़ी बाबैन में अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत जोडो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई और यह पैदल यात्रा 150 दिन बाद जम्मु कश्मीर में जाकर खत्म होगी व भारत जोडा यात्रा देश के 12 राज्यों और 2 केद्रशासित प्रदेशों से होते हुए 3570 किलोमीटर का सफर तय करेगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से लगातार लागों का हजुम जुडता जा रहा है व यह यात्रा जहां से भी गुजर रही हैं वहां पर आम लोगों ने इस यात्रा का गर्मजोशी के साथ जोरदार अभिन्नदन किया।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के अपनेपन से लोगों को एकसूत्र में पिरोने का काम किया है। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी भी आम लोगों व राहगीरों से मिल रहे हैं और उनके समक्ष आ रही समस्याओं को गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में भाजपा के कुशासन को लेकर भारी रोष देखने को मिल रहा है।
भाजपा जहां तोडऩे की राजनीति कर रही है, वहीं राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही यह भारत जोड़ो यात्रा लोगों को जोडऩे व एकसूत्र में पिरोने का काम कर रही है, जिसके भविष्य में बेहद सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। इस मौके पर राजपाल संघौर, कर्मबीर भूखडी व अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com