Explore

Search
Close this search box.

Search

October 20, 2025 8:13 PM

भारत जोड़ो यात्रा में उमडे जनसैलाब से कार्यकर्ताओं में उत्साह : सैनी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कंवरदीप सैनी ने कहा कि कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा में ऐतिहासिक अभिन्नदन होने से भाजपा व अन्य दलों की रातों की नींद हराम हो गई है। कंवरदीप सैनी गांव गजलाना में मेरा हल्का मेरा परिवार कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में जो जनसैलाब उमड़ रहा है उससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है और अब लगता है कि अब भारतीय जनता पार्टी के दिन लद गए हैं व आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा में लोग बिना किसी बुलावे के शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई कर रहे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का सानिध्य पाना चाहती है। छोटे बच्चे से लेकर महिलाएं तक जिस उत्साह के साथ यात्रा में शामिल हो रही हैं उससे लगता है कि अब कांग्रेस दोबारा से सत्ता में आ रही है।

उनका कहना है कि भारत जोड़ों यात्रा के दौरान राहुल गांधी बच्चों महिलाओं के साथ घुल मिलकर बातें कर रहे हैं, बल्कि वे जहां से भी निकल रहे हैं वहां के लोगों की समस्याएं जान रहे है। यात्रा के दौरान देखा गया कि राहुल गांधी के पीछे जो भीड़ चल रही है वह इस बात की सबूत है कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जो तपस्या की है वह अब देखने को मिल रही है, क्योंकि 3000 से अधिक किलोमीटर का सफर राहुल गांधी ने पैदल नाप दिया है और भयंकर सर्दी में मात्र एक टी-शर्ट में यात्रा पर निकले हुए हैं।

उनका कहना है कि राहुल गांधी ना तो ठंड की परवाह कर रहे हैं और ना भारतीय जनता पार्टी के तीखे हमलों की उनका तो बस एक ही उद्देश्य है की जनता को भारत से जोड़ो और नफरत की राजनीति को दूर करो लोगों के अंदर सद्भावना और भाईचारा पैदा करो ।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर