बाबैन, शर्मा । भारत पब्लिक स्कूल बाबैन की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना को ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन की तरफ से शिक्षा पदम सम्मान से सम्मानित किया गया। 17 जुलाई 2022 को अंबाला में नेशन बिल्डर्स ऑर्गेनाइजेशन की ओर से सभी स्कूल के प्रिंसिपल को सम्मानित करने के लिए एक भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में भारत पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना को भी विशेष तौर पर सादर आमंत्रित किया गया ।
इस समारोह में प्रिंसिपल सुनीता ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने उद्देश्य बताते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र उत्थान के लिए उसकी खुशहाली के लिए शिक्षा ही आधारशिला होती है। उन्होंने कहा कि देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते प्रिंसिपल के रूप में मेरा कर्तव्य है कि मैं शिक्षा को सर्व सुलभ और अपने क्षेत्र में जहां तक संभव हो सके जन-जन तक पहुंचा सकूं । मैं अपने इस कर्तव्य का पूरी तरह से निर्वाह करने का वचन देती हूं।

प्रिंसिपल सुनीता खन्ना एक सत्यनिष्ठ, समर्पित ,मेहनती और 100 प्रतिशत सहयोगी प्रिंसिपल हैं। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ बड़े ही सराहनीय संबंध बना रखे हैं ताकि शिक्षा से संबंधित उन्हें किसी भी तरह की किसी समस्या का कोई सामना न करना पड़े। अपने अथक परिश्रम और मेहनत व ज्ञान के बल पर उन्होंने विद्यालय की प्रगति को चार- चांद लगा दिए। उनके इस प्रशंसनीय योगदान को ध्यान में रखते हुए दिनांक 17 जुलाई को प्रिंसिपल एसोसिएशन की ओर से उन्हें शिक्षा पदम सम्मान से नवाजा गया।
इस सम्मान समारोह में प्रिंसिपल सुनीता खन्ना के साथ स्कूल की को-ऑर्डिनेटर रितु को भी सम्मानित किया गया । विद्यालय में पहुंचने पर स्कूल की प्रबंधक कमेटी व स्टाफ ने बुके देकर उनका स्वागत व सम्मान किया।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com