बाबैन, शर्मा । भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबैन में अंतराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। सबसे पहले स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने अपने स्टाफ व बच्चों सहित सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दी और स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग करने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है।
यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है। योग शरीर और प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। यह विचार ,संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है। प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने कहा कि शिक्षक का कर्तव्य है एक स्वस्थ और शिक्षित समाज की स्थापना करना।

विद्यालय अपने इस कर्तव्य को बड़ी जिम्मेदारी से निभा रहा है। विद्यालय में छात्रों को स्कूली शिक्षा देकर उनको ज्ञानी और योग अभ्यास के द्वारा उन्हें स्वस्थ बनाया जा रहा है ।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com