बाबैन रसोई में सहयोग फाउडेशन के सदस्यों ने लोगों को करवाया भोजन
बाबैन, शर्मा । बाबैन की मुल्तानी धर्मशाला में समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा शुरू की गई बाबैन रसोई मंगलवार को सहयोग फाउडेशन के सदस्यों ने लोगों को भोजन वितरीत किया। वहीं मौके पर पहुंचे समाजसेवी संदीप गर्ग ने भी लोगों को भोजन वितरण किया।
सहयोग फाउडेशन के अध्यक्ष अशोक सिंघल ने कहा कि ने कि यह जो जरूरतमंद लोगों को समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा बाबैन रसोई के माध्यम से खाना खिलाने का कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि भूखे व्यक्ति का भोजन खिाला से बड़ा पुण्य के कार्य कोई नही है इसलिए मेरा निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करना का मन बना हुआ है।

समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि सभी संस्थाओं के द्वारा बाबैन रसोई को चलाने में अपना सहयोग दे रही है वो बेहद कबीले तारीफ है जिसकी जितनी भी प्रसंशा की जाए उतनी ही कम है। संदीप गर्ग ने कहा कि मैं लाडवा व बाबैन की सभी धार्मिक व समाजिक संस्थाओं का आभारी हुं क्योकि इन सभी संस्थाओं ने वो काम करके दिखा दिया है जो आज तक कोई भी नही कर पाया है।
उन्होंने कहा कि यह समाजसेवा का कार्य हमने अपने पूर्वजों से सिखा है और हमारे पूर्वजो से सिखाया है हमने जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करनी चाहिए जो एक पुण्य का कार्य है। इस मौके पर सहयोग फाउडेशन के अध्यक्ष अशोक सिंघल, सुरमख सुनारियां, रामऋषि सैनी, ईश्वर सिंगला, रामकुमार सैनी, राहुल सैनी, मनीष कुमार, विपिन रावल, बिट्टू नांरग, जगदीश सिंगला व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
 
				Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com
 
								 
								 
															 
															