बाबैन, शर्मा । बाबैन की मुल्तानी धर्मशाला में शुरू की गई बाबैन रसोई में सोमवार को सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक सिंघल के पिता मुनीलाल सिंघल की 29 वीं पुण्यतिथि के मौके पर सहयोग फाउडेशन के सदस्यों ने लोगों को भोजन वितरित किया। सहयोग फाउडेशन के अध्यक्ष अशोक सिंघल ने कहा कि ने कि यह जो जरूरतमंद लोगों को बाबैन रसोई के माध्यम से खाना खिलाने का कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय कार्र्य है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।
उन्होंने ने कहा कि भूखे व्यक्ति का भोजन खिलाना से बड़ा पुण्य के कार्य कोई नही है। उन्होंने कहा कि यह जो जरूरतमंद लोगों को समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा बाबैन रसोई के माध्यम से खाना खिलाने का कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।
उन्होंने कहा कि आज के समय पांच रूपए में कहीं पर भी कोई रोटी आदि नहीं मिलती। परंतु यहां बाबैन रसोई में केवल पांच रूपए में भरपेट रोटी लोगों को वितरीत करने का प्रतिदिन काम चल रहा है। जो कि निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे से दो बजे तक लोगों को भोजन वितरीत किया जा रहा है और लोग इस कार्य की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बाबैन रसोई में लगभग 700 लोगों को भोजन करवाया गया। उन्होंने कहा कि लाडवा हलके में बाबैन रसोई से समाजसेवा कर रहे है जो काबिले तारिफ है कुछ दिनों में बाबैन क्षेत्र में मैडिकल वैन शुरू की जाएगी जो मात्र 50 रूपए में पूरे शरीर के टैस्ट करेगी जो बाबैन क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत बड़ी बात होगी।
इस मौके पर श्वेता सिंघल, रामऋषि सैनी, रामकुमार, मनीष कुमार, अमित पोपली, रमेश कंदोली, जगदीश मंगला, सूरज कालड़ा, सतीश गर्ग व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com