Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 3:06 AM

मजदूरी के पैसों के भूगतान के लिए पीड़ित ने लगाई जिला कष्ट निवारण समिति से गुहार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

शिकायत में पीड़ित ने कहा ठेकेदार नहीं कर रहा उनके द्वारा किए गए कार्य की पेमेंट ।

पीड़ित पहले भी कर चुका है सीएम विंडो और डीसी को शिकायत, लेकिन नहीं हुई कोई सुनवाई ।

कुरुक्षेत्र । मिस्त्री और मजदूरो को मेहनत ना मिलने पर पीड़ित ने जिला कष्ट निवारण समिति को गूहार लगाई है । फरियादी ने जिला कष्ट निवारण समिति के चेयरमैन से गुहार लगाई है कि उसकी और अन्य मजदूरों की मजदूरी की राशि दिलवाई जाए ।
पीड़ित का आरोप है कि ठेकेदार ने खंड एवं पंचायत विकास कार्यालय बिहोली की बिल्डिंग के निर्माण का कार्य मिस्त्री और मजदूरों से करा लिया। लेकिन उनकी मेहनत का भुगतान नहीं किया ।पीड़ित मिस्त्री ने जिला कष्ट निवारण समिति का दरवाजा खटखटाया है । पीड़ित पहले भी सीएम विंडो, उपायुक्त कुरुक्षेत्र पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता और जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी तथा थाना सदर पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायत देकर मजदूरी की राशि का भुगतान करने की गुहार लगा चुका है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ।

अब फरियादी ने मजबूरन जिला कष्ट निवारण समिति की ओर रुख किया है । गावं शरीफ गढ निवासी जरनैल सिंह ने बताया कि उसने गांव की बिहोली के खंड एवं पंचायत कार्यालय की बिल्डिंग बनाने का कार्य किया था । ठेकेदार ने उससे यह कार्य करवाया था । बिल्डिंग बनाने के कार्य में तकरीबन 15 से 20 मजदूर और मिस्त्री लगे थे । जिसकी मजदूरी रूपये 2,50000/ बनी थी । ठेकेदार ने उन्हें ₹100000 का भुगतान कर दिया था लेकिन अभी भी डेढ़ लाख आरोपी ठेकेदार के पास लंबित है। जब भी ठेकेदार से राशि का भुगतान करने की बात की जाती है तो ठेकेदार टालमटोल करता है। और ठेकेदार उनका फोन तक भी नहीं उठाता ।

जिला कष्ट निवारण समिति को दी गई शिकायत दिखाता पीड़ित ।

उन्होंने इस बारे में शाहाबाद मारकंडा के विधायक रामकरण काला से भी फरियाद की थी। लेकिन कोई हल नहीं निकला । पीड़ित जरनैल सिंह का कहना है कि उसके पास सात लड़कियां है। घर का खर्चा चलाना बड़ा मुश्किल हो रहा है। दूसरे मजदूरों की हालत भी बेहद खराब है ।

पीड़ित ने बताया कि ठेकेदार द्वारा जब भी भुगतान करने के लिए फोन किया जाता है तो ठेकेदार फोन नहीं उठाता । अगर फोन उठा लेता है तो जान से मारने की धमकी देता है । जरनैल सिंह ने जिला कष्ट निवारण समिति के चेयरमैन से गुहार लगाई है कि उनकी मजदूरी की राशि का भुगतान ठेकेदार से करवाए जाए और ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए । अब देखना होगा कि जिला कष्ट निवारण समिति का इस मामले में क्या रुख रहता है

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर