बाबैन, 31 अगस्त (शर्मा) । 4 सितंबर की रामलीला मैदान में आयोजित हल्ला बोल रैली में देशभर के राज्यों से पार्टी कार्यकत्र्ता लाखों की संख्या में पहुंचेंगे और इस रैली में भारी जनसैलाब उमडेगा यह रैली सत्ता परिर्वतन करने में अहम भूमिका निभाएगी। इस रैली में पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मुख्य रूप से संबोधित करेंगे। उपरोक्त शब्द लाडवा विधायक मेवा सिंह ने बाबैन के राव रिजोर्ट में कार्यकत्र्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहे। इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल ने की।
उन्होंने कहा कि इस रैली में महंगाई के अलावा, बेरोजगारी, खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी जैसे मुद्दों को लेकर भी सरकार को घेरेगी। लाडवा विधायक मेवा सिंह ने 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला ग्राउड़ में होने वाली हल्ला बोल रैली को लेकर कार्यकत्र्ताओं की ड्यूटियां लगाई। मेवा सिंह ने कहा कि हल्ला बोल रैली में लाडवा हल्के से हजारों की संख्या में कार्यकत्र्ता पहुंचकर लाडवा विधानसभा की हजारी लगवांएगें।
मेवा सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रही है। ऊपर से अग्निपथ जैसी योजना को लागू करके सरकार ने युवाओं के जख्मों पर नमक छिडक़ने का काम किया है इन तमाम मुद्दों को लेकर हरियाणा के लोग रामलीला मैदान में अपनी आवाज को बुलंद करेंगे। मेवा सिंह ने बताया कि हल्ला बोल रैली को सफल बनाने के लिए हरियाणा में युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं और रैली में सबसे बड़ी भागीदारी हरियाणा की होगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा राज में महंगाई ने गरीब आदमी की कमर तोड़ दी है और इस मंहगाई में गरीब व्यक्ति को दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हुए है इस मंहगाई से हर वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता इस समय सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल, एडवोकेट शमशेर मलिक, पूर्व मंडी प्रधान लाभ सिंह, पूर्व ब्लाक प्रधान राकेश अग्रवाल, मंडी प्रधान हरिकेश सैनी, धर्मबीर बाबैन, पूर्व सरपंच दीपक मोरथला, दलबीर सिंह मथाना, भीम सिंह उमरी, मुकेश शर्मा, अनिल मरचेहड़ी, संजीव चोपड़ा, मामचंद प्रजापत, मान सिंह, अग्रेज गुहन, रवि देशवाल, ओम पाल राणा, नरेश खुराना, कर्मबीर भूखडी, माम चंद प्रजापत व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com