बाबैन, शर्मा । पंचायत के चुनाव अब हो चुके हैं इसलिए गांव के सभी लोगों को अब चुनाव को पीछे छोड़ आपसी भाईचारे व प्रेम से आगे बढऩा है और मिलजुल कर गांव के विकास में अपना सहयोग देना है। उपरोक्त शब्द विधायक मेवा सिंह ने गांव भगवानपुर में नवनियुक्त सरपंच लच्छमन दास से मिलने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि पंचायत चुनाव आपसी भाईचारे को बड़ी ठेस पहुंचाते हैं और यह आपसी दुश्मनी लंबे समय तक बरकरार रहती है, लेकिन हमें इसे चुनाव में वोट डालते समय ही खत्म कर देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में चुनाव लडऩे व अपने मत का स्वतंत्रता से प्रयोग करने का अधिकार सभी को समान रुप से दिया हुआ है और हम चुनावों में अपने वोट का प्रयोग अपनी आत्मा की आवाज पर करते हैं इसलिए चुनाव लडऩे वाले व्यक्ति को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि उसे गांव के बहुमत ने निर्वाचित किया है। उन्होंने कहा उन व्यक्तियों का भी सम्मान करना चाहिए जिन्होंने उन्हें मतदान नहीं किया क्योंकि लोकतंत्र की खूबसूरती भी यही है यदि यह स्वतंत्रता संविधान में नहीं मिली होती तो शायद चुनाव ही ना होते।
उन्होंने नवनियुक्त सरपंचों को बधाई देते हुए कहा कि वह गांवों में आपसी भाईचारा बना रहे इसके लिए प्रयास करें और गांव के विकास में सभी का बराबर सहयोग ले व बिना भेदभाव के पूरे गांव का विकास करवाएं। मेवा सिंह ने कहा कि ग्रामीण विकास में पंचायतों की छोटी सरकार के रूप में बड़ी जिम्मेदारी होती है इसलिए प्रतिनिधियों को आधुनिक युग के अनुसार नई तकनीक का बेहतर तरीके से उपयोग करना होगा । मेवा सिंह ने कहा कि लाडवा हल्के की सभी गांवों में विकास कार्य करवाना का पूरा प्रयास किया जाएगा और लाडवा हल्के सभी सरपंचों को सरकार के द्वारा जो ग्रांट मिलेगी उसमें बराबर हिस्सा दिया जाएगा। इस मौके पर नवनियुक्त सरपंच लच्छमन दास, पूर्व सरपंच गुलाब सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com