बौखलाहट में उठाया नप कर्मचारियों को सस्पेंड करने का कदम,20 सालों से नही दिखा नप में भ्रष्टाचार : तनुजा
कुरुक्षेत्र, जरनैल रंगा । लाखों करोड़ों के किये विकास कार्यों के करने का दावा जब फेल हो जाये और अपनी गलतियों को छुपाने के लिए किसी ओर पर गाज गिराई जाए ये तो बिल्कुल भी ठीक नही। गलतियों और कमियां खुद की सुधारने की वजह थानेसर विधायक अपना गुस्सा नगर परिषद के ऐसे कर्मचारियों पर निकाल रहे है जो ट्रेनिंग पर आए हुए है। असल भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारियों पर कब गाज गिरेगी। ये शब्द इंडियन नेशनल लोकदल की नेत्री एवं थानेसर नगर परिषद चेयरपर्सन पद की उम्मीदवार तनुजा ने आज अपने आवास स्थान पर पत्रकार वार्ता के दौरान कहे।
तनुजा ने कहा कि पिछले 20 सालों से विधायक को नगर परिषद में कोई भ्रष्टाचार,लापरवाही और कमियाँ नजर नहीं आई। बीते दिनों हुई मॉनसून की पहली बरसात ने प्रशासन और विधायक के सात साल में किये बेमिसाल कार्यो की पोल चंद घण्टों में खोल कर रख दी। तमाम प्रशासनिक अमला और विधायक लगातार कार्यो को लेकर लापरवाही बरतने वाले लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की बात करता है। लेकिन विधायक सुभाष सुधा ने एनडीसी के मामलें में आईटीआई के प्रशिक्षुओं को सस्पेंड करने की सिफारिश कर दी। जबकि उन्हें जो वहां सिखाया जाता है वे वही कार्य ही करेंगे।
तनुजा ने कहा कि बरसाती पानी निकासी को लेकर विधायक बार बार लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही की बात करते है।लेकिन इस मामलें में कोई कार्यवाही नही हुई जबकि बेक़सूर आईटीआई के छात्रों को सस्पेंड तुरन्त प्रभाव से कर दिया गया। जो कि विधायक द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद में लापरवाही भ्रष्टाचार और खामियों की कोई कमी नहीं है। लोग एनडीसी और टैक्स के मामले में लगातार परेशान हो रहे हैं। जरूरी दस्तावेज गायब हो रहे है। इसका सीधा सा कारण लापरवाही है। तनुजा ने कहा कि नगर परिषद में सरकारी आदेशों की अवहेलना लगातार की जा रही है अधिकारी और कर्मचारी लगातार आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं।विधायक अपने बड़े आकाओं की जी हजूरी में लगे हुए थे।ठीक ठाक सड़कों के ऊपर विशेष मुरम्मत के नाम पर सड़क बना दी गई।मात्र जी हजूरी के लिए। अगर इतना ध्यान पानी निकासी की ओर दिया जाता तो शायद बरसात से शहर में जलभराव न होता।
तनुजा ने कहा कि जनता को ऐसे नेता की ज़रूरत नही जो जनता की ओर ध्यान न दें। तनुजा ने बातों बातों में सुधा हटाओ और थानेसर बचाओ का नारा भी दे दिया।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com