बाबैन, शर्मा । स्टालवार्ट फाउडेशन के चेयरमैन एंव समाजसेवी संदीप गर्ग ने आज गांव सघौर में वालीवाल खिलाडियों से मुलाकात करके खेलों के बारे में खिलाडियों से बातचीत की। संदीप गर्ग ने कहा कि ग्रामीण आंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन उनको सामने लाना होगा। संदीप गर्ग गांव संघौर में खिलाडियों से रू ब रू होने के उपरात पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा विधानसभा क्षेत्र का कोई भी खिलाड़ी आर्थिक रूप से नहीं पिछड़ेगा। इसी संकल्प के साथ वह गांव-गांव जाकर खिलाडिय़ों से मुलाकात करके टीम तैयार की जाएगी और हर गांव की टीम के साथ प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। संदीप गर्ग ने कहा कि आज का युवा नशे की चपेट में आ रहा है युवाओं को नशे से बचाने के लिए लाडवा हल्के में खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित की जाएगी।
संदीप गर्ग ने कहा कि आज प्रदेश के खिलाडी मेडल लेकर जहां देश का गौरव बढ़ाया है वहीं खिलाडिय़ों में भी नयी ऊर्जा का संचार हुआ है और उनके मन में भी देश के लिए खेलने की जिज्ञासा जागती है। संदीप गर्ग ने कहा कि खेल व खिलाडिय़ों की तरक्की में किसी भी तरह का स्पीड ब्रेकर नहीं होता। उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ी खेल को साधना मानकर उसका अनुभव करके उसमें महारत हासिल कर ले तो निश्चित तौर पर वह खिलाड़ी अपने लक्ष्य को जरूर हासिल करेगा।
उन्होंने कहा कि बाबैन के खिलाडिय़ों को हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि आने वाले समय में यहां के खिलाड़ी भी ओलंपिक में खेले और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर देश का नाम रोशन करें। इस मौके पर खेल कोच अनिल कुमार, महावीर मोदगिल भगवानपुर, मनीष कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com