Explore

Search
Close this search box.

Search

October 26, 2025 4:59 PM

युवा ही देश व प्रदेश की रीड की हड्डी होते हैं : संदीप गर्ग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

समाजसेवी संदीप गर्ग ने बाबैन में युवाओं को किया नशे के प्रति जागरूक

बाबैन, 29 अगस्त (शर्मा) : बाबैन में समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा युवाओं की एक बैठक ली गई। जिसमें युवाओं को उनके द्वारा करवाए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। बैठक में बाबैन व आस-पास के गांवों के युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया।
बाबैन वासी गोल्डी मट्टू ने कहा कि समाजसेवी एवं स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप गर्ग लाडवा हल्के के लोगों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चलाकर उनके भलाई के काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के में दिन-प्रतिदिन संदीप गर्ग के कार्यों के चर्चे रहते हैं व इतने नेक कार्य करवाना हर किसी के बस की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी द्वारा अपने निजी कोष से लाडवा हलके के जरूरतमंद लोगों की जो मदद की जा रही है उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। इसके साथ-साथ एक अप्रैल से उनके द्वारा जो मात्र पांच रूपए में भरपेट खाना खिलाने की लाडवा उसके बाद बाबैन व गांव यारी में तीन रसोइयां चलाई जा रही है। जिसके कारण आज हजारों लोग मात्र पांच रूपए में भरपेट दोपहर का भोजन कर रहे हैं और जो कि निरंतर जारी है।

वहीं उनके द्वारा हाल ही में मोबाईल मेडिकल वैन भी चलाई गई है। जो लाडवा हल्के के प्रतिदिन किसी न किसी गांव में जाकर 50 से 75 लोगों के रक्त की जांच कर उन्हें बताते हैं कि उसको कौन सी बीमारी है। अब समाजसेवी संदीप गर्ग के कारण मात्र 50 रूपए में वह महंगे टेस्ट हो रहे हैं। वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग ने युवाओं को कहा कि उन्हें हमेशा जनता की भलाई के काम करने चाहिए। क्योंकि युवा ही देश व प्रदेश की रीड की हड्डी होते हैं।

वहीं देश व प्रदेश और हल्के को आगे ले जा सकते हैं। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि जो आजकल नशे का कारोबार चल रहा है और हमारे कुछ युवा उसकी गिरफ्त में आ रहे हैं उन्हें भी जागरूक कर उनको इस नशे की लत से बचाकर समाज में भलाई के कार्य व पढ़ाई, लिखाई व खेलकूद में अपने युवा जीवन को लगाना चाहिए ताकि वह आगे बढक़र देश व प्रदेश में अपने माता-पिता और हल्के का नाम रोशन कर सकें। मौके पर जगदीश दुआ, लवली, टोनी, रूधर, अनुज गर्ग, हितेश धीमान, सोनू, मनदीप, दिलजीत सिंह, मनजीत सैनी, राहुल सैनी, लक्ष्मण, सुनील सैनी, गुरचरण सिंह, मुख्तयार सिंह आदि मौजूद थे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर