Explore

Search
Close this search box.

Search

October 20, 2025 12:24 AM

रक्तदान करने से युवा वर्ग को मिलती है समाजसेवा करने की प्रेरणा : संदीप गर्ग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


बाबैन, शर्मा । मन्नु भाई सेवा समिति खैरी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में समाजसेवी संदीप गर्ग ने बतौर मुख्यतिथि शिरक्त की। मन्नु भाई सेवा समिति खैरी के द्वारा लोगों में रक्तदान करने के प्रति जागृति पैदा करने के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया और इस शिविर में रक्तदात्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। इस शिविर में 103 यूनिट रक्तदान किया गया। संदीप गर्ग ने कहा कि युवाओं को रक्तदान जैसे कार्यों में आगे आना चाहिए क्योंकि धनदान व अन्नदान से भी अधिक महत्वपूर्ण है रक्तदान है। रक्तदान ऐसा दान है जिससे जहां जरूरतमंद के लिए खून की आपूर्ति होती है वहीं रक्तदाता के शरीर में खून का संचार सही रहता है।

संदीप गर्ग ने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे स्वयं भी बहुत बार रक्तदान कर चुके हैं और रक्तदान शिविर आयोजित करना व रक्तदान करना महान कार्य हैं। हमारे द्वारा दान किया गया रक्त जिस भी व्यक्ति को लगाया जाएगा, वह हमेशा हमे दुआ देगा। इसलिए रक्तदान लगातार करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जहां भाईचारा कायम होता है वहीं युवा वर्ग रक्तदान व समाजसेवा के प्रति प्रेरणा लेता है।

उन्होंने कहा कि वे हर तीन माह बाद रक्तदान करते रहें। रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है रक्तदान करना जीवन दान करना है और रक्तदान महादान, हमें समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए हमारे द्वारा किया गया रक्तदान हजारों लोगों की जिंदगियों को बचाया सकता हैं । उन्होंने कहा कि रक्तदान के इस महायज्ञ में एक यूनिट खून देने के प्रति युवाओं में जागृति झलकी। उन्होंने कहा कि दूसरों की जिदंगी बचाने का संतोष अलग ही होता हैं। रक्तदान करने से जब किसी परिवार का भला होता है तो बहुत खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सभी रक्तदान करते है लेकिन दूसरों को जीवन देने का काम कम ही लोग करते है।

संदीप गर्ग ने कहा कि रक्तदान करना एक पुण्य का काम है युवाओं को इस पुण्य के कार्य में बढ़-चढ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने रक्तदान करने वालों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि वे रक्तदान करके किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को जीवन प्रदान कर सकते हैं। इस मौके पर रक्तदाताओं को संदीप गर्ग ने बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पूर्व सरपंच संजीव सैनी, सुखदेव सिंह, सौरभ शर्मा, धर्मबीर सिंह, जयचंद सैनी, बलन्द्रि सिंह, मलकीत सिंह, रणबीर नंबरदार व अनेक गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर