शिविर में 15 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
कुरुक्षेत्र । मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नीशियन एसोसिएशन द्वारा मनाए जा रहे लैब प्रोफेशन वीक के तहत शनिवार को समापन अवसर पर एलएनजेपी अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के संचालन में सर्व समाज कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सहयोग किया। इस अवसर पर अस्पताल के कार्यकारी चिकित्सा अधीक्षक डा. श्याम सुंदर अरोड़ा बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे।
अध्यक्षता पैथोलोजिस्ट डा. विनोद कुमार व ब्लड सेंटर इंचार्ज डा. रमा ने की। शिविर में 15 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रधान कर्मवीर सैनी ने सभी रक्तदाताओं व सर्व समाज कल्याण सेवा समिति का आभार व्यक्त किया। मुख्यातिथि डा. श्याम सुंदर अरोड़ा ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता।

केवल स्वैच्छिक रक्तदाताओं दवारा रक्तदान करने से ही रक्त की कमी पूरी की जा सकती है। इस अवसर पर रामेश्वर सैनी, नरेश सैनी, तरुण वधवा, अमित, राजीव, दर्शन, रामपाल, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे। शिविर में आयुष, रिंकू, मनीष, राजीव, संदीप सैनी, चंद्रभान, संदीप, योगेश, अमित, कुलदीप, दीपक सहित 15 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com