रोटरी, रोट्रेक्ट क्लब बाबैन व दीया संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त किया एकत्रित
बाबैन, शर्मा । रोटरी व रोट्रेक्ट क्लब बाबैन व दीया संस्था के द्वारा आज बाबैन के डॉ देवगन लिटल चैंप स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में समाजसेवी संदीप गर्ग ने बतौर मुख्यतिथि शिरक्त की। इस रक्तदान शिविर की अध्यक्षता डायमंड रक्तदाता अशोक कुमार वर्मा ने की। रोटरी क्लब बाबैन के द्वारा कस्बा बाबैन के लोगों में जागृति पैदा करने के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया और इस शिविर में रक्तदात्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला । देवगन हस्पताल मेंं कुरूक्षेत्र हस्पताल से टीमें आई हुई थी, इस शिविर में 75 यूनिट रक्तदान किया गया।
संदीप गर्ग ने कहा कि युवाओं को रक्तदान जैसे कार्यों में आगे आना चाहिए क्योंकि धनदान व अन्नदान से भी अधिक महत्वपूर्ण रक्तदान है। रक्तदान ऐसा दान है जिससे जहां जरूरतमंद के लिए खून की आपूर्ति होती है वहीं रक्तदाता के शरीर में खून का संचार सही रहता है। संदीप गर्ग ने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे स्वयं भी बहुत बार रक्तदान कर चुके हैं और रक्तदान शिविर आयोजित करना व रक्तदान करना महान कार्य हैं। हमारे द्वारा दान किया गया रक्त जिस भी व्यक्ति को लगाया जाएगा, वह हमेशा हमे दुआ देगा। इसलिए रक्तदान लगातार करते रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जहां भाईचारा कायम होता है वहीं युवा वर्ग रक्तदान व समाजसेवा के प्रति प्रेरणा लेता है। उन्होंने कहा कि वे हर तीन माह बाद रक्तदान करते रहें। रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है रक्तदान करना जीवन दान करना है और रक्तदान महादान, हमें समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए हमारे द्वारा किया गया रक्तदान हजारों लोगों की जिंदगियों को बचाया सकता हैं ।
उन्होंने कहा कि दूसरों की जिदंगी बचाने का संतोष अलग ही होता हैं। रक्तदान करने से जब किसी परिवार का भला होता है तो बहुत खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सभी रक्तदान करते है लेकिन दूसरों को जीवन देने का काम कम ही लोग करते है। रोट्रेक्ट क्लब बाबैन प्रधान दीया देवगन ने कहा कि रक्तदान करना एक पुण्य का काम है युवाओं को इस पुण्य के कार्य में बढ़-चढ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने रक्तदान करने वालों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि वे रक्तदान करके किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को जीवन प्रदान कर सकते हैं।
इस मौके पर रक्तदाताओं को संदीप गर्ग ने बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब बाबैन के प्रधान डा. दीपक देवगन, डायमड रक्तदाता अशोक वर्मा, रोटरी क्लब सचिव रवि कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, रोट्रक्ट क्लब बाबैन प्रधान दीया देवगन, गुरमेल सिंह, संजीव कुमार, रिंकू, राजबीर, जसबीर मलिक, व अनेक गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com