बाबैन, शर्मा । रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सैक्डरी स्कूल मंगौली जाटान के बच्चों ने गलोबल गैलक्सी ग्रुप ऑफ इस्टीटूशन में आयोजित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य कृपाल सिंह ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई स्कूल मंगौली जाटान की छात्रा कन्न ने सोलो डांस में प्रथम स्थान व पोस्टर मेंकिग में गायात्री ने प्रथम स्थान हासिल किया व छात्र सक्षम, आर्यन, मुस्कान, राधा, दृष्टि, सुखप्रीत ने पोस्ट मेंकिग प्रतियोगिता में भाग लिया।
विजेता बच्चों का स्कूल में पहुंचने पर स्कूल के प्रधानाचार्य कृपाल सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य कृपाल सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को हर प्रकार की प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहिए इससे बच्चों की प्रतिभा में निखर आता है और बच्चों का मनोबल बढ़ता है।

उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल, डांस व अन्य प्रकार की प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने विजेता बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आगे भी इस प्रकार का प्रर्दशन करते रहे इससे स्कूल व माता पिता का नाम रोशन होता है।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com