बाबैन, शर्मा । रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सैक्डऱी स्कूल मंगौली जाटान में आनलाईन बच्चों ने जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ सभी स्टाफ सदस्यों ने भी बडे उत्साह से हिस्सा लिया। इस मौके पर स्कूल में बच्चे श्री कृष्ण, राधा, सुदामा, बाबा नंद आदि बनकर मनमोहक प्रस्तुति दी। स्कूल के प्रधानाचार्य कृपाल सिंह ने बताया कि इस मौके पर बच्चों में मटकी रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सभी ने स्कूल के द्वारा किए गए इस कार्यक्रम को बहुत सराहा और कहा कि रानी लक्ष्मीबाई स्कूल ने शहरी विद्यालयों की कमी को दूर कर दिया है, क्योंकि इस स्कूल में अच्छी शिक्षा व संस्कारों के साथ-साथ इस तरह की अन्य गतिविधियों पर भी बहुत ध्यान दिया जाता है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य कृपाल सिंह ने जन्माष्टमी के पवित्र पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमारा प्रयास हमेशा भारतीय संस्कृति व त्योहारों को बच्चों के माध्यम से मनाना रहेगा जिससे बच्चों में भारतीय संस्कृति की भावना जागृत रहे जिसे आज की पीढी भूलती जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य बच्चों को संस्कारिक शिक्षा देने के साथ साथ बच्चों की अच्छी नींव तैयार करना भी है जिसकी चर्चा चारों तरफ है।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com