Explore

Search
Close this search box.

Search

August 30, 2025 10:35 AM

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर दीपेंद्र हुड्डा व उदयभान ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जो कहते थे देश नही बिकने देंगें आज सब कुछ बेचने को उतारू : उदयभान

हरियाणा को विकास की पटरी से उतार दिया है सरकार ने : दीपेंद्र हुड्डा

कुरुक्षेत्र, 31 दिसंबर । राहुल गांधी की भारत जोड़ो का हरियाणा में आगमन को लेकर कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा मुख्य रूप से पहुंचे। बैठक में पहुंचने पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री हरमोहिंद्र चट्ठा, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा और लाडवा के विधायक मेवा सिंह के नेतृत्व में उदयभान व दीपेंद्र हुड्डा का जोरदार स्वागत किया। बैठक के दौरान प्रदेशाध्यक्ष उदयभान व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कार्यकर्ताओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा व 6 जनवरी को पानीपत में होने वाली रैली में शामिल होने की अपील की। उन्होने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा हिंदू-मुसलमान व जातिवाद का जहर घोलकर लोगों को विभाजित किया जा रहा है। आज देश में महंगाई चरम पर है, युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। इसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है।

उन्होने प्रधानमंत्री की बात पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो भाजपा नेता कहते थे कि हम देश नही बिकने देंगें, उनके राज में आज बोर्ड लगा है कि इंडिया इज ऑल सेल। आज देश के जल-थल-नभ सब बिकाऊ हैं। हवाई अड्डे बेचे जा रहे हैं, टे्रनें बेची जा रही हैं, बैंक बेचे जा रहे हैं, कंपनियां बेची जा रही हैं, इंश्योरेंस कंपनी बेची जा रही है, बंदगाह बेची जा रही है। भाजपा सरकार सबको बेचकर अपना पेट भरने का कार्य कर रही है।

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि राहुल गांधी का संकल्प है कि महंगाई, बेरोजगारी व आपस के भेदभाव की राजनीति से हिंदूस्तान को बचाना है। इसी को लेकर राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ा यात्रा निकाली जा रही है। जहां जहां भी भारत जोड़ा यात्रा पहुंच रही है वहां के लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया जा रहा है। हरियाणा में भी भारत जोड़ो यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा। हरियाणा में एक ऐसी सरकार बनी है जिसने हरियाण को विकास की पटरी से उतार दिया है। महंगाई ने हर घर का बजट बिगाड दिया है। किसानों का अपमान किया जा रहा है।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के भी संकल्प लिए गए हैं। जिसके तहत भारत जोड़ा यानि हरियाणा जोड़ो, भारत जोडो यानि नफरत को प्यार से जोड़ो, गरीब को आर्थिक विकास से जोडऩे की जरूरत है। हर कर्मचारी को औल्ड पैंशन स्कीम से जोडऩा, हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली से जोडऩे, किसान को एमएसपी से जोडऩे व बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोडऩे की जरूरत है। आज प्रदेश में 1 लाख 82 हजार सरकारी पद हरियाणा में खाली पडे हैं और इन पदों को समाप्त किया जा रहा है। नौकरियों में नीजिकरण को बढावा दिया जा रहा है। मौजूदा भाजपा सरकार सब कुछ बेचने में लगी है।

हरियाणा में आज भ्रष्टाचार का बोलबाला है। एचपीएसी में करोड़ों की रिश्वत ली जा रही है। कौशल निगम के तहत नौकरी कच्ची की जा रही हैं यहां तक की इस सरकार ने तो फौज की नौकारी भी कच्ची कर दी है।

जजपा के चाबी ताले को बताया चाईनीज

जजपा के चाबी ताले को चाईनीज बताते हुए दीपेंद्र ने कहा कि जजपा के नेता पहले भाजपा को यमुना पार भेजने की बात कहते थे और चुनाव के तुंरत बाद समझौता कर लिया। जजपा ने 5100 रूपए प्रति माह पैंशन देने का वायदा बुजुर्गों से किया था जिसे पूरा नही किया गया। बुजुर्गों के साथ सबसे बड़ा धोखा हुआ है।

खेलमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा
दीपेंद्र हुड्डा ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि खेलमंत्री पर गंभीर आरोप लगे हैं। ऐसे में इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जब तक पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो तब तक संदीप सिंह मंत्री पद से अपने से अलग करते हुए इस्तीफा दें। इस मौके पर पूर्व सीपीएस सुल्तान सिंह जड़ौला, प्रो. विरेंद्र सिंह, मनदीप चट्ठा, इंप्रुवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जलेश शर्मा, पूर्व पार्षद नरेंद्र शर्मा निंदी, सुभाष पाली, मेहर सिंह रामगढ, राजकुमार पिंडारसी, जिप सदस्य सुरेंद्र सैनी भिवानीखेड़ा, सुरेश किरमच, प्रेम हिंगाखेड़ी, सतबीर शर्मा, पवन चौधरी, निशी गुप्ता, परवेश राणा, वीना रंगा, सुनीता नेहरा, चंद्रभान वाल्मिकी, मोहित चढृनी, जयपाल पांचाल, भीम उमरी सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर