राहुल गांधी को प्रदेश के मजदूरों, किसानों व बेरोजगार युवाओं की समस्या से अवगत करवाया : मेवा सिंह
बाबैन,शर्मा । कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर चल रहे है इसके तहत प्रदेश में उनका दो चरणों में आगमन हुआ है। उन्होंने कहा टीवी कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस का हर कार्यकर्ता उत्साहित है। वह भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण व दूसरे चरण में राहुल गांधी के साथ चले। लाडवा विधायक मेवा सिंह बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने राहुल गांधी को प्रदेश के मजदूरों, किसानों व बेरोजगार युवाओं की समस्या से अवगत करवाया।
इस पर राहुल गांधी ने कहा प्रदेश में उनकी सरकार बनने पर प्रदेश में युवाओं को पक्की नौकरियां दी जायेगी। महंगाई के दौर में बेरोजगारी का बढऩा व मात्र मानदेय पर युवाओं से पूरा काम करवाना बेहद ही चिंताजनक व निराशाजनक है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को खून के आंसू रुला रही है न जाने कहा से अनाब शनाब योजनाएं लाकर प्रदेश की जनता का शोषण कर रही है। मेवा सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी में जनता की उम्मीद की किरण देख रहे है और प्रदेश में कांग्रेस विचारधारा के लोगों ने एकजुट होकर यात्रा का स्वागत किया है।
विधायक मेवा सिंह ने कहा भारज जोड़ो यात्रा से प्रदेश कांग्रेस को नई ऊर्जा मिली है और कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं से लेकर कार्यकत्र्ताओं तक में जोश है इसका असर आने वाले दिनों में पार्टी संगठन में देखने को मिलेगा। मेवा सिंह ने कहा कि देश व प्रदेश में 2024 में होने वाले चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और पूरे देश व प्रदेश में कांग्रेस अपना जीत का परचम लहराएगी।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com