
बाबैन, 23 जुलाई (शर्मा) : रिपुसूदन सिंह गीता विद्या मंदिर का बाबैन में स्वयं प्रबंधन कौशल के महत्व को स्वीकारते हुए बटन टोकना सलाद तैयार करना फलों एवं सब्जियों का रखरखाव आदि गतिविधियां करवाई गई जिसमें कक्षा पांचवीं, छटी, सातवीं और कक्षा आठवीं के सभी छात्रों ने भाग लिया कक्षा पांचवीं की छात्रों को अचार्य रजनी ने सलाद काटना एवं रितु अनुसार फलों एवं सब्जियों के रखरखाव की जानकारी दी।
मलकीत एवं कुलविंदर में सप्तम एवं आश्रम के छात्रों को बटन टांकना एवं बटन आते समय रखने वाली सावधानियों के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पूनम सैनी ने स्वयं प्रबंध कौशल का हमारे जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को अपने कार्य स्वयं करने के लिए प्रोत्साहित किया।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com