बाबैन, शर्मा । पिछले 8 साल से केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार ने रोजगार देने की बजाय देश व हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी को बढ़ाने का काम किया जिसके कारण युवा वर्ग हताश व परेशान है और रोजगार न मिलने के कारण युवा विदेशों में जाने पर मजबुर हो रहे है।
उपरोक्त शब्द लाडवा विधायक मेवा सिंह ने बाबैन में कांग्रेस नेता रामपाल सैनी के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में शिरक्त करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि हल्ला बोल रैली में उमडे जनसैलाब ने साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आज महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है और भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों ने सरकार की नीति और नीयत को दिखा दिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आम आदमी की आवश्यकता की वस्तुओं पर भारी भरकम जीएसटी लगाकर जनता की कमर तोडऩे का काम किया है व जरूरत की सभी चीजों के भाव दोगुने हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के बेतहाशा बढ़ते दाम ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया हैं।
भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार महंगाई पर काबू पाने में नाकाम साबित हुई हैं इसके साथ ही देश में बेरोजगारी महामारी का रूप ले चुकी है व सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार जग जाहिर हो चुका है। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल, हरिकेश सैनी, धर्मबीर बाबैन, मुकेश शर्मा, रणबीर सिंह, विनोद दुआ मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com