बाबैन,शर्मा । लाडवा नगरपालिका के चुनाव में साक्षी खुराना की जीत दर्ज के बाद आज बाबैन रसोई में सहयोग फाउडेशन संस्था के अध्यक्ष व समाजसेवी अशोक सिंघल ने बाबैन रसोई पर लड्डू बांटे। समाजसेवी अशोक सिंघल ने कहा कि लाडवा नगरपालिका चेयरमैन साक्षी खुराना की जीत का श्रेय समाजसेवी संदीप गर्ग को जाता है क्योकि इस चुनाव में समाजसेवी संदीप गर्ग ने कड़ी मेहनत की है।
उन्होंने कहा कि यह जीत साक्षी खुराना की नही बल्किी संदीप गर्ग व लाडवा की जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि साक्षी खुराना का लाडवा के चेयरमैन बनने से लाडवा के हर वार्ड का चहुमुंखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में समाजसेवी संदीप गर्ग की मेहनत ने रंग लाई है और समाजसेवी पिछले कई वर्षो से लाडवा हल्के में समाजसेवा के कार्य कर रहे है।
उन्होंने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग ने बाबैन व लाडवा में रसोई चलकार एक सराहनीय कार्य किया है जिसकी जितनी प्रंसशा की जाए उतनी ही कम है।
लाडवा में साक्षी खुराना की जीत के बाद बाबैन रसोई में लड्डू बांटते हुए समाजसेवी अशोक सिंघल।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com