बाबैन,शर्मा । लाडवा से कांग्रेस के विधायक मेवा सिंह ने विधानसभा सत्र में लाडवा हल्के की मुख्य समस्याओं को व हल्के के लोगों की मांगो का विधानसभा में उठाया। लाडवा विधायक मेवा सिंह ने पिपली के गांव खानपुर कोलियां में ट्रामा सैंटर न बनने की मांग को विधानसभा में उठाया है और लाडवा विधायक के द्वारा पंचायत की जमीन में ट्रामा सैटर बनाने के लिए प्रस्ताव भी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के पास भेजा हुआ है लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक ट्रामा सैंटर बनाने पर कोई कारवाई नही हुई है।
लाडवा विधायक मेवा सिंह के द्वारा लाडवा में बाईपास बनाने की मांग को भी विधानसभा में उठाया है क्योंकि लाडवा में इंद्री चौक पर भीड होने के कारण हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। विधायक मेवा सिंह ने लाडवा से करनाल सडक़ फोरलाईन बनी पहले 7 किलोमीटर सडक़ छोड दी थी मेरे द्वारा इस सडक़े के मुद्दे को हर सैशन में उठाने के बाद मुख्यमंत्री के द्वारा उसकी घोषणा की गई तो उसके बाद मजूरी मिल गई अब लाडवा की तरफ सउक़ पर कार्य चल रहा है लेकिन उसकी सडक़ का तीन किलोमीटर का टूकड़ा छोड़ दिया है उस पर हररोज दुर्घटना हो रही है जो तीन किलोमीटर सडक़ टूकड़ा छोडा गया है उसे बनाने का काम करें और इसकी जांच करवाए की यह टूकड़ा क्यों छोड़ा गया था।
मेवा सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा पिपली बस अड्डा को बनाने की घोषणा 7 साल पहले हुई थी लेकिन आज तक इस पर कोई कार्य शुरू नही हुआ है जब मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए कार्यों को घोषणा के ये हालात होंगे तो बाकि के विकास कायोज़् के क्या हालात होंगे ये आप भली भाति समझ सकते है। मेवा सिंह ने कहा कि लाडवा से यमुनानगर तक फोरलाईन बनाने की काम करे क्योंकि यह सडक प्रदेश के पांच हल्कों को जोड़ती है।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com