लाडवा हलके में रसोई खुलने से पूरे प्रदेश में हो रही है संदीप गर्ग की चर्चा
बाबैन, शर्मा । लाडवा हल्के में 1 अप्रैल से लाडवा में पुराने डाकखाने के पास लाडवा रसोई व 14 मई को बाबैन की मुलतानी धर्मशाला में बाबैन रसाई समाजसेवी संदीप गर्ग के द्वारा शुरू की गई जो आज लाडवा हल्का नहीं बल्किी पूरे हरियाणा प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। समाजसेवी संदीप गर्ग का कहना है कि वह अपने दादा सरेंद्र गर्ग के सपने को पूरा करने में लगे हुए है। संदीप गर्ग ने बताया कि समाजसेवा सेवा करने की प्ररेणा दादा सुरेंद्र नाथ गर्ग व पिता सुदेश गर्ग से मिली है।
संदीप गर्ग ने बताया कि हमारे दादा सुरेंद्र नाथ गर्ग भी अपने समय में समाजसेवा को अहम योगदान देते थे। संदीप गर्ग ने बताया कि पुराने समय की बात है कि जब मार्किट में पानी को दस पैसे का गिलास लोग बेचते थे लेकिन हमारे दादा सुरेंद्र नाथ गर्ग ने शहर के दोनों तरफ पानी की मशीने लगाकर लोगों को फ्री में पानी पिलाने का कार्य किया था और उनका सपना था कि मैं और मेरा परिवार भूखे व्यक्ति को खाना खिलाए लेकिन बहुत समय निकलने के बाद 1 अप्रैल को लाडवा व 14 मई का दादा सुरेंद्र नाथ की पुण्यतिथि पर बाबैन में रसोई को खोल कर भूखे व्यक्ति खाना खिलाकर उनके सपने का पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

रोटरी क्लब बाबैन के प्रधान डा. दीपक देवगन का कहना है कि समाजसेवी संदीग गर्ग के द्वारा बाबैन में रसोई खोलना एक सराहनीय कार्य है जिसकी जितनी प्रंशसा की जाए वह उतनी कम है। उन्होंने कहा कि आज के समय पांच रूपए में कहीं पर भी कोई रोटी आदि नहीं मिलती। जिससे लाडवा हल्के के लोग इस कार्य की जमकर सराहना कर रहे हैं।
सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक सिघंल का कहना है कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा जो यह लोगों को पांच रूपए में भरपेट खाना खाने की व्यवस्था शुरू की गई है यह एक बहुत ही नेक कार्य है । उन्होंने कहा कि समाजसेवी संदीप पिछले काफी समय से लाडवा हल्के में लोगों की सेवा कर रहे है। जोकि कोई भी नेता इस प्रकार के समाज हित कार्य नही कर रहा है।
लांयस क्लब बाबैन के चेयरमैन कृष्ण वर्मा ने कहा कि यह जो जरूरतमंद लोगों को समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा बाबैन रसोई के माध्यम से खाना खिलाने का कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही अच्छा कार्य है। जिसकी जितनी प्रसंशा की जाए उतनी कम है। उन्होंने ने कहा कि समाजसेवा से बढ़ कर कोई कार्य नही होता है। हर व्यक्ति को समाज हित कार्यो में विशेष रूचि दिखाकर कार्य करना चाहिए।
समाजसेवी सतीश बिदंल का कहना है कि समाजसेवी संदीप गर्ग बाबैन रसोई के माध्यम से लोगों को 5 रूपए में भरपेट खाना खिला रहे है जो एक पुण्य का कार्य है। क्योकि भूखे को रोटी खिलाना व प्यासे का पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य माना गया है। संदीप गर्र्ग द्वारा बाबैन रसोई व लाडवा रसोई के माध्यम से लोगों को खाना खिलाना चर्चा का विषय बना हुआ है।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com