स्वर्गपुरी एस.सी.बी.सी समाज संस्था मथाना के द्वारा समाजसेवी संदीप गर्ग को किया गया सम्मानित

बाबैन,शर्मा । गांव मथाना में स्वर्गपुरी एस.सी.बी.सी समाज संस्था मथाना के द्वारा समाजसेवी संदीप गर्ग का जोरदार स्वागत किया गया। संस्था के प्रधान रामकुमार ने बताया कि समाजसेवी संदीप गर्ग को समाज के हित में कार्य करने व लाडवा रसोई, बाबैन रसोई व सबकी रसोई में पांच रूपए में खाना खिलाने व अन्य समाजिक कार्यो करने को लेकर गांव मथाना में स्वर्गपुरी एस.सी.बी.सी समाज संस्था के द्वारा पगड़ी व प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाजसेवी संदीप गर्ग ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जो पगड़ी गांव मथाना के लोगों ने पहनाई है इसे कभी झूकने नही दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जैसे लाडवा, बाबैन व डीग में रसोई चलाई जा रही है जल्द ही गांव मथाना में मथाना रसोई के नाम से खोला जाएगा जिसमें दोपहर 12 बजे से दोपहर दो बजे तक लोगों को पांच रूपए में खाना खिलाया जाएगा। संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा हल्के में कुछ दिन पहले एक शिक्षण संस्थान पर दिन दिहाडे गोली चलाने का मामला आया था जो एक दुर्भागयपुर्ण है क्योकि अब तो लाडवा हल्के की जनता भी सुरक्षित नही रही है।
उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के से तीन विधायक बन चुके है लेकिन किसी भी विधायक के द्वारा हल्के में काम नही किया गया। उन्होंने कहा कि लाडवा हलके के कुछ गांव ऐसे है जिन में आज बस सुविधा नही है लोगों को धक्के खाकर शहर तक जाना पड़ता है। प्रधान रामकुमार, महासचिव इन्द्रराज पाल, कोषााध्यक्ष जय कुमार, जयपाल, सुरेश माल्लाह, जरनैल सिंह,
हरिराम माल्लाह प्रधान आल विमुक्त इडिया विमुक्त जाति चेरिटेबल फाउडेशन हरियाणा, योगराज, रवि ग्राक, प्रवीन कुमार, रामपाल, मदिंर कमेटी प्रधान सुरेश जैलदार, पवन कुमार, पवन गोस्वामी, जय कुमार नंबरदार, बलदेव कटारिया, नरेंद्र कैत, तुषार मथाना, रणबीर माल्लाह, मनोज, रणधीर माल्लाहा व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com