Explore

Search
Close this search box.

Search

October 26, 2025 4:54 PM

लाडवा हल्के के युवाओं को उच्च स्तर पर खिलाड़ी बनाने में करेंगे पूरा सहयोग : संदीप गर्ग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

समाजसेवी संदीप गर्ग ने बाबैन के बाद अब संघौर के खिलाडिय़ों की नर्सरी को लिया गोद

बाबैन, 26 अगस्त (शर्मा) : स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने हल्के के बाबैन के बाद गांव संघौर की खिलाडिय़ों की नर्सरी को गोद लिया है जिससे खिलाडियों में खुश नजर आ रही है। बाबैन की कबड्डी नर्सरी कोच रोशनी ने कहा कि लगभग साढ़े तीन साल पहले समाजसेवी संदीप गर्ग ने कबड्डी खेलने वाली लगभग 40 लड़कियों की नर्सरी को गोद लिया था जिसके कारण आज लड़कियां कबड्डी खेलने की अच्छे से तैयारी कर रही हैं।

आज बाबैन नर्सरी की 40 से भी अधिक लड़कियां कबड्डी की उच्च स्तर की खिलाड़ी बन रही है इसका पूरा श्रेय समाजसेवी संदीप गर्ग को जाता है। उन्होंने कहा कि संदीप गर्ग नर्सरी में खेलने वाली लड़कियों को हर वह चीज दिलवा रहे हैं जिसकी उनको जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि वह पढ़ाई व खेल पर अपना फोकस बनाए रखें वह सदा उनके साथ खड़े हैं।

वहीं गांव संघौर की वॉलीबाल के नर्सरी के कोच अनिल कुमार ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा आज संघौर के 70 युवाओं की नर्सरी गोद ली गई है वह अपने आप में एक सराहनीय कदम है जिसके कारण अब कुछ स्तर के खिलाड़ी संघौर से भी निकल सकते हैं क्योंकि कई बार आर्थिक तंगी के कारण खिलाड़ी अपना ध्यान पूरा खेल पर नहीं लगा पाते जिसके कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, परंतु अब वह पूरा ध्यान खेल पर लगाएंगे व अपने हल्के व प्रदेश का नाम भी रोशन करके दिखाएंगे।

वहीं स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि खेलेगा इंडिया बढेगा इंडिया के तहत उन्होंने लाडवा हल्के के युवाओं व युवतियों को उच्च स्तर पर खिलाड़ी बनाने का जिम्मा उठा लिया है उसी कड़ी में उन्होंने चार साल पहले बाबैन की एक कबड्डी नर्सरी, जिसमें 40 लड़कियां को गोद लिया था और अब गांव संघौर के वॉलीबाल खेलने वाले 70 युवाओं की नर्सरी को गोद लिया है यदि इन खिलाडिय़ों को किसी सामान से मदद की जाए तो यह न केवल अपने हल्के का बल्कि देश व प्रदेश का नाम भी रोशन कर सकते हैं।

उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनके लिए किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है, सिर्फ वह अपनी पढ़ाई व खेल पर ध्यान दें और अपने हल्के व अपने प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए आगे बढ़े। वह हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। इस मौके पर बलबीर सिंह, जसविन्द्र सिंह, संदीप कुमार, सतीश कुमार, गोपी कुमार, अमरजीत, कर्मजीत आदि मौजूद थे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर