बाबैन, शर्मा । लाडवा हल्के से कांग्रेसी नेता संजीव भूखड़ी को कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है। अपनी नियुक्ति का श्रेय नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य संजीव भूखड़ी ने कांग्रेस हाईकमान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, लाडवा विधायक मेवा सिंह व कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को दिया है।
उन्होंने कहा कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही है और पार्टी की ओर से उन्हें जो भी जिम्मेवारी दी गई है, वह उसे पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ निभाऊंगा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजूबत करने के लिए गांव-गांव में बूथ स्तर पर कार्य करने का काम करूंगा।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com