बाबैन, शर्मा । लाडवा हल्के से इनेलो के वरिष्ठ नेता तरसेम संघौर ने कहा कि 25 सितंबर को फतेहाबाद में मनाये जाने वाले ताऊ देवीलाल सम्मान दिवस समारोह को लेकर लोगों में भारी उत्साह है और लाडवा हल्के से हजारों की संख्या में कार्यकत्र्ता जींद रैली में पहुंचेगें। इनैलो नेता तरसेम संघौर बाबैन में अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने ने बताया कि 25 सितंबर को फतेहाबाद में ताऊ देवीलाल सम्मान दिवस समारोह मनाया जा रहा है जिसको लेकर गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को समान समारोह में पहुंचने का न्यौता दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर हल्कावासियों में बहुत उत्साह है। ताऊ देवी लाल का सम्मान पूरे देश के राजनेता करते है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बुजुर्गो को पैंशन देने की योजना की शुरूआत ताऊ देवी लाल ने ही की थी।
उन्होंने ने कहा कि लोगों भाजपा व कांग्रेस के नेताओं से तंग हो चुके है और आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में फिर से इनैलो की सरकार बनेगी और लाडवा से शेरसिंह बड़शामी विधायक बनेंगे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com