बाबैन, शर्मा । कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कंवरदीप सैनी ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से देश व प्रदेश में कांग्रेस का वजूद और अधिक मजबूत हो गया है। लाडवा हल्के से हजारों की संख्या में जनता ने राहुल गांधी का जोरदार अभिन्नदन कर बता दिया कि वह अब कांग्रेस के साथ हैं। कंवरदीप सैनी यात्रा में शामिल होने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार से जनता तंग आ चुकी है और देश व प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है व जनता ने कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन लोगों ने बना लिया है।
उन्होंने कहा कि जिस कद्र हरियाणा की जनता बेहाल है वो किसी से छिपा हुआ नहीं है। प्रॉपटी आईडी से लेकर फैमिली आईडी के मुद्दे से जनता पहले ही परेशान थी और अब बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड व पेंशन काटकर जनता को दुखी कर दिया गया है। भाजपा सरकारों के शासन में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। सरकारों के पास कोई ठोस नीति और नीयत नहीं है। भाजपा सरकारों ने देश और प्रदेश में नफरत का माहौल पैदा कर दिया है। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ देश से नफरत को मिटाएगी।
कंवरदीप सैनी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के भव्य स्वागत के लिए लाडवा हल्के की जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा पर पैदल निकले हुए हैं और वह 3 हजार से अधिक किलोमीटर की यात्रा पूरी कर कुरूक्षेत्र से होते हुए आगे बढ रहे हैं। इस यात्रा में लाखों लोग शिरकत कर कांग्रेस के प्रति अपनी भावना का प्रकटीकरण कर रहे हैं। जहां जहां भी यह यात्रा निकल रही है लाखों की संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। यात्रा में शामिल होने वालों में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और नौजवानों की संख्या लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि जिस तरह से हरियाणा में कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा में जनता का हजूम उमड़ा रहा है उससे हरियाणा और देश में कांगे्रस की सरकार बनने का संकेत स्पष्ट हो रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि आज तक मैंने अपने जीवन में इस तरह की यात्रा नहीं देगी, जिसमें जनता की दिवानगी सिर चढकऱ बोल रही हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विरोधी दलों के नेता राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा को लेकर आधारहीन दुष्प्रचार कर रहे हैं। लेकिन जनता अब इन लोगों की असलियत जान चुकी है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह का देश में आपसी भाईचारे को तोडऩे और समाज में अशांति का माहौल बनाने के प्रयास हो रहे हैं ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा जनता में अपना प्रभाव छोड़ रही है। लोग राहुल गांधी की सोच और उनके द्वारा की जा रही समाज को जोडऩे वाली पदयात्रा की प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टचार,महंगाई व बेरोजगारी बढ़ रही है और जात पात के नाम पर देश को बांटने की हो रही राजनीति से हर कोई परेशान है।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com