Explore

Search
Close this search box.

Search

October 27, 2025 5:10 AM

वंचित छात्रों और छात्राओं को स्कॉलरशिप और नीट एवं जेईई की निशुल्क कोचिंग देगा आकाश+Byjus

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email




5 छात्रों को अपने एक अभिभावक के साथ नासा जाने का मौका भी मिलेगा।

कुरुक्षेत्र, 10 अगस्त । भारत सरकार की आजादी का अमृत महोत्सव पहल के मौके पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले अग्रणी संस्थान आकाश बायजूस ने एजुकेशन फॉर ऑल के माध्यम से उच्च शिक्षा के लिए निजी कोचिंग में छात्राओं के सशक्तीकरण एवं समावेशन के लिए बड़ी पहल का एलान किया है। इसके तहत आकाश बायजूस वंचित परिवारों के 7वीं से 12वीं कक्षा के करीब 2000 छात्रों विशेष रूप से लड़कियों को नीट एवं जेईई की निशुल्क कोचिंग एवं स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। यह जानकारी संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर रंजीत सिंह व ब्रांच मैनेजर अक्षत शर्मा ने पत्रकार वार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि आकाश एजुकेशनल सर्विसेज की प्रमुख वार्षिक छात्रवृत्ति परीक्षा, आकाश नेशनल टैलेंट हंट परीक्षा 2022 पास करने वाले 5 छात्रों को नासा जाने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं सफल छात्रों के साथ माता-पिता में से किसी एक को भी निशुल्क जाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा एएनटीएचई 2022 के तहत मेरिट वाले छात्रों को 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा।

संस्थान ने अपनी लॉन्चिंग से अब तक एएनटीएचई ने 33 लाख से ज्यादा छात्रों को स्कॉलरशिप दी है। जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत चयनित छात्र आकाश बायजूस के नेशनल टैलेंट हंट एक्जाम 2022 (एएनटीएचई 2022) में हिस्सा लेंगे। एएनटीएचई एक घंटे की परीक्षा है जिसका आयोजन 5 से 13 नवंबर 2022 तक होगा। यह संस्थान की फ्लैगशिप स्कॉलरशिप परीक्षा हैए जो देशभर में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। टॉप 2000 छात्रों को नीट एवं आईआईटी.जेईई के लिए सर्वाधिक लोकप्रिय कोचिंग प्रोग्राम में शुमार आकाश बायजूस की निशुल्क कोचिंग का मौका मिलेगा।

देशभर में आकाश बायजूस के सभी 285 से ज्यादा केंद्रों में एएनटीएचई आॅनलाइन का आयोजन परीक्षा के सभी दिनों में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे के बीच होगा, जबकि आॅफलाइन परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर और 13 नवंबर को दो शिफ्ट सुबह 10: 30 से 11:30 बजे और शाम 4 से 5 बजे के बीच होगा। छात्र अपनी सुविधा के अनुसार कोई एक घंटे का स्लॉट चुन सकते हैं।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर